scriptयहां विद्युत पोल में फैला करंट, बकरियों की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक | death of goats due to current in Pali | Patrika News

यहां विद्युत पोल में फैला करंट, बकरियों की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक

locationपालीPublished: Jul 01, 2022 08:13:12 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर लगाए लापरवाही के आरोप

यहां विद्युत पोल में फैला करंट, बकरियों की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक

विद्युत पोल में करंट फैलने से बकरियों की मौत

death of goats due to current in Pali : पाली/रायपुर मारवाड़। जिले के रायपुर उपखंड की सेंदड़ा के समीप धौलिया गांव में विद्युत पोल की सुरक्षा तार में करंट प्रवाहित होने से पास से गुजर रही पांच बकरियों की करंट से मौत हो गई। वहीं दो बकरियां गंभीर झुलस गई। पीछे चल रहा पशुपालक बाल बाल बचा।
धौलिया निवासी बलवन्तसिंह का पुत्र मोहित व उसकी पत्नी अनीता देवी बारिश होने से बकरियों को वापस घर ला रहे थे। इस दौरान बकरियां एवं पशुपालक धोलिया गांव में विद्युत पोल के पास पहुंचे तो अचानक सुरक्षा तार में करंट प्रवाहित हो गया। इसके चलते बकरियां चपेट में आ गई। इससे पांच बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो बकरियां झुलस गई। मोहितसिंह व उसकी पत्नी अनिता बकरियों के पीछे चल रहे थे। वे बकरियों को छटपटाते देख वहां से दूर हो गए। इससे बच गए।
घटना के बाद डिस्कॉम कार्मिकों को सूचना देकर बिजली कटवाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेंदड़ा सरपंच रतनसिंह भाटी मौके पर पहुंचे। घटना का जायजा लेकर पंचायत समिति सदस्य चेतन कतिरिया, वार्डपंच संतोषदेवी, नरसीसिंह, मोतीसिंह, मोहिन्द्रसिंह सहित ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गई। सरपंच व वार्डपंच सहित ग्रामीणों ने डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
पहले भी शिकायत कर चुके हैं
डिस्कॉम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते धौलिया ग्राम में हादसा हुआ और भी कई जगह हादसा होने की आशंका है। पूर्व में लिखित में अवगत कराने के बावजूद कार्रवाई नही की गई। धौलिया ग्राम में पांच बकरियों की मौत हो गई, दो झुलस गई। उच्चाधिकारियों से पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। –रतनसिंह भाटी, सरपंच, ग्राम पंचायत, सेन्दड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो