Snake Bite : घर में सो रहे मां-बेटे को सांप ने डंसा, बेटे की मौत
पालीPublished: Aug 27, 2023 07:13:30 pm
Snake Bite : मां का अजमेर में चल रहा उपचार


Snake Bite : घर में सो रहे मां-बेटे को सांप ने डंसा, बेटे की मौत
Snake Bite : पाली जिले के बाबरा कस्बे में शनिवार रात घर में सो रहे मां-बेटे को सर्प ने डस लिया। जिससे वे अचेत हो गए। उन्हें उपचार के लिए ब्यावर अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान मासूम पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसकी मां का अजमेर अस्पताल में उपचार जारी है।