जैतारण थाने के उप निरीक्षक बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि देवरिया सरहद स्थित मोयला की ढाणी निवासी शौकत खां उर्फ कालू खंा मोयला की पत्नी हसीना बानो अपने घर मे पैर फिसल जाने के कारण सीढिय़ों से नीचे गिर गई। इससे हसीना बानो घायल हो गई। उसका पति उसे जीप में बैठाकर जैतारण अस्पताल के लिए रवाना हुआ। आगेवा बाइपास पर सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, इससे उनकी जीप पलट गई।
सूचना मिलने पर आगेवा सरपंच राकेश पंवार सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जीप सवार दम्पती को जैतारण अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान हसीना बानो की मौके पर ही मौत हो गई। पति शौकत को भी जोधपुर रैफर किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
सोजत। थाना क्षेत्र के चंडावल ग्राम सरहद में एक लोडिंग जीप की चपेट से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सांडिया निवासी डंूगरराम देवासी (65) पुत्र गोपाराम हाइवें पर पैदल जा रहा था। उसे पाली से ब्यावर की तरफ जा रही एक जीप ने चपेट में ले लिया, हादसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
सोजत। थाना क्षेत्र के चंडावल ग्राम सरहद में एक लोडिंग जीप की चपेट से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सांडिया निवासी डंूगरराम देवासी (65) पुत्र गोपाराम हाइवें पर पैदल जा रहा था। उसे पाली से ब्यावर की तरफ जा रही एक जीप ने चपेट में ले लिया, हादसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।