गुड़ा एंदला थाने के एसआई रिडमल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार दोपहर को एक ट्रेलर ने बालराई के पास एक बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिसमें से कीरवा गांव निवासी नंदलाल मीणा पुत्र माधुलाल मीणा (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि समाराम पुत्र आसाराम मीणा (55) ओर बाला गांव निवासी विकास पुत्र भगाराम मीणा (16) घायल हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुड़ा एंदला थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं मृतक नंदलाल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
विषाक्त सेवन से विवाहिता अचेत
सोजत। सोजतरोड़ थाना क्षेत्र के मांडा ग्राम में एक विवाहिता ने बीमारी के चलते भूलवश विषाक्त दवा सेवन करने से अचेत हो गई। जिसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हनुमान सागर बेरा मांडा निवासी भंवरीदेवी रावत (35) पत्नी अशोकसिंह ने भूलवश विषाक्त दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।
सोजत। सोजतरोड़ थाना क्षेत्र के मांडा ग्राम में एक विवाहिता ने बीमारी के चलते भूलवश विषाक्त दवा सेवन करने से अचेत हो गई। जिसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हनुमान सागर बेरा मांडा निवासी भंवरीदेवी रावत (35) पत्नी अशोकसिंह ने भूलवश विषाक्त दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।