पाली निवासी अजय लोढ़ा एवं विकास लोढ़ा ने अपनी माता का पार्थिव शरीर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के शरीर संरचना विभाग को सौंपा। इससे मेडिकल विद्यार्थी अध्ययन, शोध और चिकित्सकीय उपयोग कर सकेंगे। इस कार्य में लायंस क्लब अजमेर वेस्ट ने सहयोग दिया। इस दौरान विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद रमेश सोनी, राजू ललवानी, सोमरत्न आर्य, आर. के. शर्मा, सीमा पाठक, आभा गांधी, वीरेंद्र पाठक, रियाज़ मंसूरी, फरीद अहमद, सुशांत भड़कतिया आदि मौजूद रहे। पाली सिटी लायंस क्लब के सचिव सोहन नागौरा ने बताया कि अजय लोढ़ा पाली लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
कॉलेज ने जताया आभार
मेडिकल कॉलेज में शरीर संरचना विभागाध्यक्ष डॉ. आभा भारद्वाज, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. मोहिनी ने पार्थिव शरीर को मेडिकल उपयोग के लिए प्राप्त किया। उन्होंने देहदान के लिए लोढा परिवार का आभार जताया। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि आमजन की जागरुकता और पहल से चिकित्सा विज्ञान क्षेत्र में नवाचार-शोध के दृष्टिगत देहदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। यह वास्तव में महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे पुनीत अभियान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
मेडिकल कॉलेज में शरीर संरचना विभागाध्यक्ष डॉ. आभा भारद्वाज, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. मोहिनी ने पार्थिव शरीर को मेडिकल उपयोग के लिए प्राप्त किया। उन्होंने देहदान के लिए लोढा परिवार का आभार जताया। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि आमजन की जागरुकता और पहल से चिकित्सा विज्ञान क्षेत्र में नवाचार-शोध के दृष्टिगत देहदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। यह वास्तव में महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे पुनीत अभियान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल
पाली। जोधपुर रोड स्थित रेलवे घुमटी के निकट ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुमेरपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र भबूता राम मीणा व बाबू खान रविवार को बाइक पर सवार होकर जोधपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रेलवे घुमटी के निकट एक ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के बयान लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पाली। जोधपुर रोड स्थित रेलवे घुमटी के निकट ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुमेरपुर निवासी लक्ष्मण पुत्र भबूता राम मीणा व बाबू खान रविवार को बाइक पर सवार होकर जोधपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रेलवे घुमटी के निकट एक ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के बयान लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।