scriptDeepawali Festival 2020 : चाइनीज लाइट व दियों की जगह इस बार मिट्टी के दीपकों की अधिक मांग | Demand for earthen lamps is more on Deepawali in Pali | Patrika News

Deepawali Festival 2020 : चाइनीज लाइट व दियों की जगह इस बार मिट्टी के दीपकों की अधिक मांग

locationपालीPublished: Oct 22, 2020 06:30:30 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पिछले एक माह से दीपक बनाने में जुटे हैं कुम्हार

Deepawali Festival 2020 : चाइनीज लाइट व दियों की जगह इस बार मिट्टी के दीपकों की अधिक मांग

Deepawali Festival 2020 : चाइनीज लाइट व दियों की जगह इस बार मिट्टी के दीपकों की अधिक मांग

पाली। Deepawali Festival 2020 : दीपोत्सव पर माता लक्ष्मी के आगमन खुशी और उनका स्वागत करने के लिए अमावस्या की काली रात को रोशनी से नहला दिया जाता है। चाइनीज लाइट से रोशनी करने वाले भी इस बार कोरोना के कारण फिर से पुरानी दीपमालाओं वाली दिवाली मनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसे लेकर कुम्हारों में खासा उत्साह है। उनकी माने तो कोरोना ने उनकी आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी, लेकिन दीपोत्सव आने से एक माह पहले ही दीपों की बिक्री उत्साहित कर रही है। दीपोत्सव पर महज पाली जिले में ही कुम्हारों को 1 से 1.50 करोड़ का व्यापार होने की आस लगाए है। जिससे उनके घरों में खुशियां छाएगी।
गुजराती दीपक लुभा रहे
जिले के कुम्हार परम्परागत साधारण दीपक बनाते है। इसके अलावा गुजरात के दीपक मंगवाए गए है। जो सांचों में डालकर आकर्षक डिजाइन के तैयार किए गए है। इनमें पंच आरती, फूल और अन्य आकृतियां लोगों को लुभा रही है। शहर में दो से बीस रुपए तक बिकने वाले ये दीपक तेल भी कम सोखते हैं।
करवा चौथ की भी तैयारी
दीपकों के साथ ही करवा चौथ की भी तैयारी की गई है। कुम्हारों ने सामान्य करवों के साथ डिजाइनदार गुजराती करवे मंगवाए है। जो महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। विक्रेताओं का कहना है कि करवा चौथ का क्रेज क्षेत्र में बढऩे के बाद अब करवों की डिमांड ज्यादा आ रही है।
इस बार अच्छी होगी दीपावली
लोग इस बार दीपक अधिक खरीद रहे है। ऑर्डर भी मिल रहे है। लोगों में चाइनीज लाइटों व अन्य रोशनी की चीजों के प्रति क्रेज कम हुआ है। ऐसे में दीपोत्सव पर बेहतर व्यापार की उम्मीद है। –बींजाराम, विक्रेता, दीपक
एक माह पहले जुटा परिवार
दीपक बनाने में एक माह पहले ही जुट गए है। वैसे तो दीपकों की खरीद लोग दीपावली से पांच-सात दिन पहले ही करते है, लेकिन इस बार अभी से बिक्री हो रही है। दीपोत्सव पर शानदार बिक्री होगी। –सोहनलाल, दीपक निर्माता, रामदेव रोड, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो