जैतारण थाना पुलिस के अनुसार झुझण्डा गांव निवासी महावीरसिह ने रिपोर्ट में आरेाप लगाया कि 27 मार्च की रात को खराडी निवासी रामनिवास, मल्लाराम जाट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष व पिपलिया खुर्द ग्राम पंचाचत सरपंच किशोर चौधरी, रमेशकुमार जाट लासनी, कुलदीप खटाना रानीवाल, राजुराम जाट आसरलाई, योगेश चारण गियास ने जबरन होटल मे घुसकर तोड़फोड़ की और उससे मारपीट की। आरोप है कि मल्लाराम ने उसके गले मे पहनी सोने की चेन छीन ली। आरोपियों ने होटल पर कार्यरत कार्मिक थानाराम पुत्र बंशीलाल के साथ गाली गलोज कर जाति ***** शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की जांच सच आ जाएगा सामने इस मामले के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है। पुलिस जांच कर रही है। एफआईआर में मेरा नाम झूठा लिखवाया है। पुलिस जांच में सच सामने आ जाएगा। - किशोर चौधरी, सरपंच, ग्राम पंचायत पिपलिया खुर्द व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, पाली।
अज्ञात वाहन की चपेट से युवक की मौत, शव की शिनाख्त नहीं सोजत (निप्र) @ पत्रिका । थाना क्षेत्र के चंडावल ग्राम सरहद में शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से राह चलते एक जने की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देर रात नेशनल हाइवे पर पैदल जा रहे एक मंदबुद्धि व्यक्ति को अज्ञात वाहन चालक ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सोजत चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त शुरू कर दी है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।