scriptनगर परिषद उपसभापति पद के लिए भाजपा से प्रितमानी, कांग्रेस से भाटी व निर्दलीय ओड ने भरा नामांकन | Deputy Chairman Election of Nagar Parishad in Pali | Patrika News

नगर परिषद उपसभापति पद के लिए भाजपा से प्रितमानी, कांग्रेस से भाटी व निर्दलीय ओड ने भरा नामांकन

locationपालीPublished: Nov 27, 2019 01:05:31 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

पाली नगर परिषद उपसभापति चुनाव :

नगर परिषद उपसभापति पद के लिए भाजपा से प्रितमानी, कांग्रेस से भाटी व निर्दलीय ओड ने भरा नामांकन

नगर परिषद उपसभापति पद के लिए भाजपा से प्रितमानी, कांग्रेस से भाटी व निर्दलीय ओड ने भरा नामांकन

पाली। पाली नगर परिषद में सभापति चुनाव के बाद अब उपसभापति पद के लिए भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। भाजपा से ललित प्रितमानी तो कांग्रेस से मोइनुद्दीन भाटी ने अपना नामांकन पेश किया। वहीं निर्दलीय पार्षद दिलीप ओड ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। कुल तीन प्रत्याशी उपसभापति पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।
कौन होगा उपसभापति, फैसला आज
नगर परिषद पाली का उपसभापति कौन होगा, इसका फैसला आज होगा। नगर परिषद टाउन हॉल में सुबह दस बजे प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें भाजपा से प्रितमानी, कांग्रेस से भाटी व ओड ने निर्दलीय व कांग्रेस से दो नामांकन भरे। नाम वापसी दोपहर दो बजे तक है और आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2:10 से पांच बजे तक होगा। मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उपसभापति चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नगर परिषद के अंदर व बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं अधिकारी भी अलर्ट हैं। वहीं परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आने-जाने के लिए पास जारी किए गए है।
पार्षदों की गणित
पाली शहर में कुल 65 वार्ड
भाजपा- 29
कांग्रेस-22
निर्दलीय-14
उपसभापति पद की जीत के लिए 33 पार्षदों की आवश्कता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो