Thunder Storm : पाली जिले के रायपुर मारवाड़ में बीती रात ग्रामीण अंचलों में आए अंधड़ और बारिश ने तबाही के निशां छोड़े हैं। ओलावृष्टि के साथ चली तेज हवाओं को जोर से कई घरों की कच्ची दीवार ढह गई और कमरों के छप्पर उड़ गए। तेज आंधी के चलते 100 से अधिक पेड़ धराशाही हो गए और बिजली के 50 से अधिक पोल टूट गए। घरों की छतों व खेतों में चार-पांच इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई। तेज हवा के कारण कई जगह होर्डिंग्स बैनर टूटकर लटक गए। बिजली गिरने से एक पशु की भी मौत हो गई।
Thunder Storm : पाली जिले के रायपुर मारवाड़ में बीती रात ग्रामीण अंचलों में आए अंधड़ और बारिश ने तबाही के निशां छोड़े हैं। ओलावृष्टि के साथ चली तेज हवाओं को जोर से कई घरों की कच्ची दीवार ढह गई और कमरों के छप्पर उड़ गए। तेज आंधी के चलते 100 से अधिक पेड़ धराशाही हो गए और बिजली के 50 से अधिक पोल टूट गए। घरों की छतों व खेतों में चार-पांच इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई। तेज हवा के कारण कई जगह होर्डिंग्स बैनर टूटकर लटक गए। बिजली गिरने से एक पशु की भी मौत हो गई।