पाली

VIDEO : तेजाजी जयंती : श्रद्धालुओं ने तेजाजी के मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा, खुशहाली की कामना

– पाली शहर के मिल चाली स्थित तेजाजी के मंदिर में दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु

पालीSep 16, 2021 / 07:50 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : तेजाजी जयंती : श्रद्धालुओं ने तेजाजी के मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा, खुशहाली की कामना

पाली। लोक देवता तेजाजी महाराज की जयंती पर पाली शहर के मिल चाली स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर श्रद्धालुओं ने मंदिर की चौखट पर मत्था टेक कर अपने परिवार व देश की खुशहाली की कामना की।
तेजाजी की जयंती पर मिल चाली स्थित तेजाजी मंदिर में मेले जैसा माहौल रहा। जहां पर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने ध्वजा चढ़ाई। मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। जहां लोगों ने तेजाजी को चूरमा, नारियल, कच्चा दूध चढ़ा खुशहाली की कामना की। इस मौके पर पार्षद राकेश भाटी, पार्षद वि_ल बागड़ी, पार्षद लूणसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी दर्शनार्थ पहुंचे।
रात्रि में हुआ भजन-कीर्तन का आयोजन
तेजाजी की जयंती पर मिल चाली स्थित तेजाजी के मंदिर परिसर में बुधवार रात को भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Home / Pali / VIDEO : तेजाजी जयंती : श्रद्धालुओं ने तेजाजी के मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा, खुशहाली की कामना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.