धर्मसभा का हुआ आयोजन देवनारायण मंदिर विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सभा में आईपंथ के धर्मगुरू दीवान माधवङ्क्षसह ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन के शुरूआत में सोजत विधायक चुनाव के दौरान पहली बैठक इसी मंदिर पर की गई थी। आज बहुत अच्छा मंदिर बन गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कितना भी बड़ा बन जाए उसे अपणायत रखनी चाहिए। समारोह में मुख्य अतिथी पूर्व चीफ सेक्रेटरी व मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम को सीरवी, गुर्जर व रावणा राजपूत समाज के समन्वय से आयोजित कर इसे सामाजिक समरसता का संगम बना दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाने वाले जनप्रतिनिधी के मन मस्तिष्क में वहां की भौगोलिक स्थिति ज्ञात होनी चाहिए तभी विकास हो पाता है। मैंने ग्राम खोडिया में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचाई है। आखंडी के लोंगो ने तीन किलोमीटर डामर सड$क व निरर्थक पड़े नए भवन में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की। धर्मसभा को देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष नदबई विधायक जोगिन्दरङ्क्षसह अवाना, जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, आईएफएस अमराराम गुर्जर, आईआरएस घनश्याम सोनी ने भी संबोधित किया।
अतिथियों का हुआ बहुमान
अतिथियों का हुआ बहुमान
महोत्सव में आमंत्रित अतिथियों का मंदिर कमेटी द्वारा बहुमान किया गया। मंच संचालन ओम आचार्य फालना ने किया। इस दौरान नारायणलाल फौजी ने मंदिर इतिहास संक्षिप्त में पेश किया। समारोह में भाजपा नेता सुनिल सीरवी, तहसीलदार रविशेखर, वीडियो सुनिता परिहार, सीआई गढ़ी बांसवाड़ा पुनाराम गुर्जर, थानाधिकारी जीतङ्क्षसह चौहान, बगड़ी सरपंच भुण्डाराम चौधरी, केलवाद सरपंच अमरङ्क्षसह जैतावत, राजेन्द्र लहर, चैनाराम माली रायपुर, विरेन्द्र पूनिया, मनीष पालरिया, देवीङ्क्षसह हरियामाली, तेजराज मेवाड़ा, सत्तार खां, सत्यनारायण गुर्जर, भगवतङ्क्षसह जैतावत, मंगलाराम देवासी, दिनेश मराज आदि मौजूद थे।