पाली में 30 घंटे चला धरना, नगर परिषद आयुक्त को हटाया
पालीPublished: Nov 06, 2022 12:35:11 am
पाली नगर परिषद के ठेकेदार ढाबर निवासी हनुमान सिंह राजपुरोहित के बकाया भुगतान नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश रॉय और वरिष्ठ सहाययक नरेश चौधरी को एपीओ कर दिया गया।


,,
पाली. नगर परिषद के ठेकेदार ढाबर निवासी हनुमान सिंह राजपुरोहित के बकाया भुगतान नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश रॉय, और वरिष्ठ सहाययक नरेश चौधरी को एपीओ कर दिया गया। ठेकेदार के नगर परिषद में बकाया भुगतान का चेक जारी करने की बात कही गई। दिन भर चले धरना प्रदर्शन के बाद शनिवार रात साढ़े 11 बजे शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। रविवार को अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले सुबह मृतक के परिजनों, समाज के लोगों व ठेकेदारों ने बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया, जो देर रात तक चला। दिनभर चले घटनाक्रम में तीन बार प्रशासन व पुलिस से धरनार्थियों की वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बनी। शाम को जिला कलक्टर नमित मेहता से मिलने समाज का एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट गया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से वार्ता की, करीब चार घंटे तक चली इस वार्ता में मांगों पर सहमति बनी। प्रकरण में मृतक के पुत्र ने रोहट थाने में नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, राकेश भाटी, आयुक्त ब्रजेश रॉय व लेखाधिकारी नरेश चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ढाबर गांव में चूल्हे नहीं जले। गांव में शोक रहा।