script

शहर में ऐसा कार्य किया जिसे देखकर हर कोई हो गया प्रेरित

locationपालीPublished: Mar 12, 2020 07:56:36 pm

Submitted by:

Rajeev Rajeev Dave

श्लोक सुनाकर दिया बेटियों को पढ़ाने का संदेश
नगर परिषद की ओर से किया गया आयोजन

शहर में ऐसा कार्य किया जिसे देखकर हर कोई हो गया प्रेरित

शहर में ऐसा कार्य किया जिसे देखकर हर कोई हो गया प्रेरित

पाली. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसएमआइडी के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें नगरपरिषद सभापति रेखा भाटी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को बेटियों को पढ़ाने के साथ सामाजिक उत्थान पर बल दिया। कहानी सुनाकर बेटी का महत्व समझाया। नगरपरिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने श्लोक सुनाकर बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। एनयूएलएम जिला प्रबन्धक देवेन्द्र सिंह राणावत की ओर से अभियान की जानकारी दी गई।
अभियान के तहत शहरी सहभागिता मंच, हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। बेटियों में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपसभापति ललित प्रीतमानी, पार्षद राकेश भाटी, कैलाश, कान्तिलाल वैष्णव, एनयूएलएम प्रबंधक विजयराय माथुर, महिला एवं बाल विकास विभाग की शिल्पा, आइडियल संस्था के अरुण कटियार, दिव्या मिश्रा, जगदीश कुमावत, रघुवीरसिंह खंगारोत आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो