scriptDid this in Pali's Medical College... | video...पाली के मेडिकल कॉलेज में किया ऐसा... | Patrika News

video...पाली के मेडिकल कॉलेज में किया ऐसा...

locationपालीPublished: Jan 10, 2023 07:59:49 pm

Submitted by:

Rajeev Dave

मेडिकल विद्यार्थियों को पहनाया सफेद कोट

video...पाली के मेडिकल कॉलेज में किया ऐसा...
video...पाली के मेडिकल कॉलेज में किया ऐसा...
पाली। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वर्ष 2022 बैच के नए विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजित किया गया। माता सरस्वती की वंदना के साथ शुरू कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका कुमावत ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक वर्मा ने नए विद्यार्थियों को सफेद कोट की गरिमा बताते हुए कहा कि इस कोट का सफेद रंग शांति, निष्ठा, मर्यादा, सहृदयता और हमारी समाज व मरीज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस संदेश को जीवन में उतार कर एक अच्छा और संवेदनशील चिकित्सक बनने का प्रयास करना चाहिए। इसके बाद विद्यार्थियों को चिकित्सक शिक्षकों ने सफेद कोट पहनाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.