scriptयहां डिस्कॉम के मुख्य कार्यालय को लगा कोरोना का करंट, डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के काम अटके | Discom's JEN and three employees are corona positive in Pali | Patrika News

यहां डिस्कॉम के मुख्य कार्यालय को लगा कोरोना का करंट, डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के काम अटके

locationपालीPublished: Jul 13, 2020 04:45:11 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– जेइएन सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव- कार्यालय पर लगा ताला

यहां डिस्कॉम के मुख्य कार्यालय को लगा कोरोना का करंट, डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के काम अटके

यहां डिस्कॉम के मुख्य कार्यालय को लगा कोरोना का करंट, डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के काम अटके

पाली। पाली में आइटीआइ रोड पर स्थित डिस्कॉम के मुख्य कार्यालय को कोरोना ने झटका दिया है। यहां कार्यरत महिला जेईएन व दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है। इस कारण जिले के करीब डेढ़ लाख बिजली उपभोक्ताओं के काम अटक गए हैं। एसइ सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों को होम क्वॉरंटीन किया गया है।
डिस्कॉम की माने तो कार्यालय में तीन कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद इसे पिछले पांच दिन से बंद कर रखा है। यह जिले का मुख्य कार्यालय है। यहां अधीक्षण अभियंता घनश्याम चौहान खुद बैठते हैं, ऐसे में जिले के मुख्य कार्यों की फाइलें, मानसून सम्बंधी बिजली काम, उपभोक्ताओं के नए काम के ऑर्डर, बिलों में मुख्यालय सम्बंधी काम सहित कई काम अटक गए हैं।
थानों के बाद अब डिस्कॉम में कोरोना
इससे पहले जिले के 12 पुलिस थानों में कोरोना फैल चुका है। अब डिस्कॉम कार्यालय कोरेाना की चपेट में आ गया है। डिस्कॉम ने अपील की है कि जो काम ऑन लाइन हो सकते हैं, उपभोक्ता इसकी सेवा ले सकता है।
काम बंद, कार्यालय पर ताला
हां यह सही है कि कोरोना पॉजिटिव अधिकारी व कर्मचारी सामने आने के बाद डिस्कॉम मुख्य कार्यालय को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है। कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है। काम बंद है। कई काम अटके हुए हैं, उपभोक्ता कुछ काम ऑन लाइन भी करवा सकते हैं। – घनश्याम चौहान, एसइ, डिस्कॉम, पाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो