scriptVIDEO : यहां दानदाताओं ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री | Dispensary food items in Manda village of Pali district | Patrika News

VIDEO : यहां दानदाताओं ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

locationपालीPublished: Mar 28, 2020 05:31:35 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के मांडा गांव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व युवा दानदाताओं ने की पहल

VIDEO : यहां दानदाताओं ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

VIDEO : यहां दानदाताओं ने जरुरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

पाली/मांडा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ग्रामीण स्तर पर गरीब व दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य सामग्री खरीदने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायत मांडा के जनप्रतिनिधि व युवा दानदाता मिलकर गरीबों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरीत कर सहयोग कर रहे हैं।
पंचायती राज में कार्यरत यूडीसी पी.के. पुनावत ने बताया कि मांडा ग्राम पंचायत के तीन गांव में गरीब, निर्धन, निशक्तजन, विकलांग और विधवा महिलाओं के नाम लिखकर सर्वे किया गया है। जिसके तहत शनिवार को 26 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरीत किए गए। पैकेट में 5 किलो आटा, 500 ग्राम दाल, 500 ग्राम तेल, 200 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम हल्दी, 1 किलो नमक सामग्री जो सरपंच कालुराम सीरवी, ग्राम विकास अधिकारी लोकेश पंवार, वार्ड पंच रुकमणी जाट, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कालेश्वर मांडा की उपस्थिति में वितरण की गई।
सरपंच सीरवी ने बताया कि पंचायत के तीनों गांव में किसी भी गरीब को बिना खाद्य सामग्री या भोजन के नहीं रहने दिया जाएगा। भारतीय दूरसंचार विभाग पाली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बंसीलाल बिश्नोई, डायमंड ग्रुप मांडा के कालुराम मेवाड़ा, प्रमोद शर्मा, मुकेश शर्मा सहित युवा दानदाताओं द्वारा प्रतिदिन 20 से 25 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो