scriptVIDEO : यहां के आदिवासी मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री | Distribution of food items to the needy in Takhatgarh town of Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : यहां के आदिवासी मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री

-एक सप्ताह से गड़बड़ाई हुई है खाने की व्यवस्था

पालीMar 30, 2020 / 06:16 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां के आदिवासी मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री

VIDEO : यहां के आदिवासी मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री

पाली/पावा। जिले के तखतगढ़ क्षेत्र के बलाना गांव के गौचर में मजदूरी कर रहे 15 आदिवासी परिवारों को नगरपालिका प्रशासन ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष रंजनाकुमारी द्वारा चलाए जा रहे भोजन की व्यवस्था में पालिका के दस्ते ने बच्चों समेत 20 सदस्यों को भोजन करवाया। ये बीते चार माह से नाना थाना क्षेत्र के सराड़ा के आदिवासी परिवार यहां मजदूरी कर रहे हैं।
पालिका इओ नरेन्द्र काबा ने बताया कि नगर में तखतगढ़ क्षेत्र बलाना निवासी पारसमल चुन्नीलाल लक्ष्मी भवन ने 100 पैकेट, बाबूलाल जस्सराज जैन ने 100 पैकेट, मुकेश मुठलिया ने 100 पैकेट एवं ए-वन गु्रप के आनंद सोनी एवं अमृत सुथार ने 30 पैकेट, सुभाष मेवाड़ा, गोविंद सोनी, मनोज नामा, अशोक सोनी, प्रकाश माजिसा, ललितसिंह शक्तावत, निरंजन मदेरणा, मदन रावल, धनलक्ष्मी किराणा, लक्ष्मी किराणा ने 137, बिठूड़ा पीरान हाल बैगलौर निवासी रमेश कोठारी ने 50 पैकेट, तिलोकचंद सुथार ने 27, मुकेश अंबालाल जैन ने 50, कांतिलाल पुराराम 27, भबूतमल सुथार ने 27 पैकेट, कांतिलाल रुपचंद रामदेव गली ने 27 सहित कुल 676 खाद्य सामग्री के पैकेट पालिका इओ नरेन्द्र काबा को वितरण करने के लिए सौंपे हैं।
जो जरूरतमंद परिवारों को वार्ड पार्षदों व समाजसेवियों की मांग पर उपलब्ध जा करवाए रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को बलाना गांव के गौचर में मजदूरी कर रहे १५ आदिवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरीत किए गए।

Home / Pali / VIDEO : यहां के आदिवासी मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो