scriptVIDEO: अब कोई भी शहर छोडकऱ नहीं जा सकता, प्रशासन ने शुरू करवाए राहत शिविर | District administration started relief camp in Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO: अब कोई भी शहर छोडकऱ नहीं जा सकता, प्रशासन ने शुरू करवाए राहत शिविर

locationपालीPublished: Mar 31, 2020 07:16:14 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली शहर के टैगोर नगर व हेमावास गांव की सरकारी स्कूलों में शुरू किया गया राहत शिविर

VIDEO: अब कोई भी शहर छोडकऱ नहीं जा सकता, प्रशासन ने शुरू करवाए राहत शिविर

VIDEO: अब कोई भी शहर छोडकऱ नहीं जा सकता, प्रशासन ने शुरू करवाए राहत शिविर

पाली। कोरोना के संक्रमण चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में शहर छोडकऱ हाइवे पर पैदल चलने वाले लोगों को रोकने के लिए अब राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने राहत शिविरों का संचालन शुरू कर दिया है।
उपखंड अधिकारी रोहिताश्वरसिंह तोमर के अनुसार शहर के टैगोर नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में और शहर के समीप हेमावास गांव में एक स्कूल के अंदर राहत शिविर शुरू किया गया हैं। टैगोर नगर स्कूल में संचालित शिविर में कुल 11 लोगों को रखा गया है। शिविर प्रभारी सरोज राजपुरोहित ने बताया कि यहां पर सारी व्यवस्था की गई है।
उसके अलावा इन लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा के साथ खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। इन शिविर में और भी लोगों को लाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल ने टैगोर नगर शिविर का निरीक्षण भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो