scriptडोडा-पोस्त तस्करों पर शिकंजा, दो गाडिय़ां पकड़ी, 892 किलो डोडा पोस्त बरामद | doda-poppy smugglers in pali | Patrika News

डोडा-पोस्त तस्करों पर शिकंजा, दो गाडिय़ां पकड़ी, 892 किलो डोडा पोस्त बरामद

locationपालीPublished: Oct 17, 2021 09:06:15 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सादड़ी थाना पुलिस ने 450 किलो तो बाली थाना पुलिस ने 442 किला 300 ग्राम डोडा-पोस्त से बरामद किया।

doda-poppy smugglers in pali

सादड़ी थाना पुलिस ने 450 किलो तो बाली थाना पुलिस ने 442 किला 300 ग्राम डोडा-पोस्त से बरामद किया।

पाली। पाली जिले के सादड़ी व बाली थाना पुलिस ने शनिवार रात को अलग-अलग कार्रवाई करते हुए डोडा-पोस्त से भरी दो स्कोर्पियो गाडिय़ा जब्त की। सादड़ी थाना पुलिस ने 450 किलो तो बाली थाना पुलिस ने 442 किला 300 ग्राम डोडा-पोस्त से बरामद किया। दोनों जगहों पर अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। उनकी तलाश जारी हैं। बरामद माल की बाजार कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही हैं। गाडिय़ों के नम्बरों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
सादड़ी से निकली दो गाडिय़ां, एक पंक्चर तो पकड़ी गई
बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बताया कि सादड़ी थानाप्रभारी सूरजाराम अपनी टीम के साथ शनिवार देर रात करीब दो बजे रणकपुर चौकी पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान सफेद व काले रंग की दो स्कोर्पियो गाडिय़ां तेज गति से आई तथ नाकाबंदी तोड़कर सादड़ी तरफ भाग निकली। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर मुंडारा, डुंगरली, लाटाडा, लालराई से वापस डुंगरली, मुंडारा, कोटा बालियान होते हुए सादलवा टीपरी वाली रोड की तरफ भागे। बाद में सादरला के निकट काले रंग की स्कोपिर्यो छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। सफेद रंग की गाड़ी केरापुरा बाली की तरफ ले भागे। जिस पर बाली पुलिस को सूचना दी। स्कोर्पियों की तलाशी में सादड़ी पुलिस को 21 कट्‌टों में 450 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसकी बाजार कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही हैं। जांच फालना थानाप्रभारी ओमप्रकाश को सौंपी गई।
तस्करों की गाड़ी का टायर ब्लास्ट, छोड़कर भागे
सीओ बाली हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सादड़ी पुलिस की सूचना पर बाली थाना पुलिस को अलर्ट किया। थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में कोट बालियान के निकट नाकाबंदी की। तस्कर यहां नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान तस्करों की गाड़ी टायर ब्लास्ट हो गया तो गाड़ी केरापुरा गांव के निकट छोड़कर तस्कर अंधेरे में फरार हो गए। स्कोर्पियो में पुलिस को 22 कट्‌टों में 442 किलो 300 ग्राम डोडा-पोस्त व एक डोगल मिला। जिसे जब्त किया। मामले की जांच सादड़ी थानाप्रभारी सूरजाराम को सौंपी गई।
पाली तस्करी का रूट, हर रोज तस्करी
पाली डोडा पोस्त व अफीम तस्करी का रूट है। यहां हर रोज चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ व मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त की गाडिय़ां गुजरती है। पाली से यह माल बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण एरिया में सप्लाई होता है। पाली के सेंदड़ा, रायपुर मारवाड़, सिरियारी, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, शिवपुरा, सादड़ी, देसूरी, नाना क्षेत्र रूट से तस्करी होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो