scriptस्कूल में पद रिक्त तो चिंता नहीं, विद्या सम्बल से करवाएंगे अध्ययन | Don't worry if the post is vacant in the school, Vidya Sambal will get | Patrika News

स्कूल में पद रिक्त तो चिंता नहीं, विद्या सम्बल से करवाएंगे अध्ययन

locationपालीPublished: Jul 05, 2022 11:24:49 pm

Submitted by:

Rajkamal Ranjan

– स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक

स्कूल में पद रिक्त तो चिंता नहीं, विद्या सम्बल से करवाएंगे अध्ययन

स्कूल में पद रिक्त तो चिंता नहीं, विद्या सम्बल से करवाएंगे अध्ययन

पाली । पाली जालोर व सिरोही के सरकारी विद्यालयों में 6698 से अधिक शिक्षकों, संस्था प्रधानों व शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त है। नया शिक्षण सत्र शुरू होने से खासकर गांवों में अभिभावकों को विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित होने का अंदेशा है, लेकिन इस सत्र में उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कारण है विद्या सम्बल योजना। जिसके तहत विद्यालयों में सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को स्वीकृत रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी के आधार पर अध्ययन कराने के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल बनाया गया है।
इतना दिया जाएगा मानदेय

गेस्ट फैकल्टी के आधार पर ग्रेड थर्ड कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रति घंटा 300 रुपए व अधिकतम 21000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह ग्रेड सैकण्ड कक्षा नौ से दस के शिक्षकों को प्रति घंटा 350 रुपए व अधिकतम 25000 रुपए, ग्रेड प्रथम कक्षा 11 व 12वीं के लिए प्रति घंटा 400 रुपए व अधिकतम 30000 रुपए दिए जाएंगे। शारीरिक प्रशिक्षिक अनुदेशक व प्रयोगशाला सहायक को प्रति घंटा 300 रुपए या अधिकतम 21000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
पहले देखेंगे परीक्षा परिणाम

इस योजना में शिक्षकों को नियुक्ति देने से पहले उनका पिछले दो वर्ष (राजकीय सेवा के अंतिम दो वर्ष) का परीक्षा परिणाम देखा जाएगा। शिक्षक जिस पदमय विषय से सेवानिवृत्त हुआ है। उसी पद पर उसकी सेवाएं ली जाएगी। आयु 65 वर्ष से कम तय की गई है।
रिक्त पद जिन पर की जा सकती है पाली संभाग में नियुक्ति

माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में लेवल एक व दो के: 551
कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में रिक्त पद : 1025
पाली में संस्था प्रधानों व व्याख्याताओं के रिक्त पद : 1908
जालोर में संस्था प्रधानों व व्याख्याताओं के रिक्त पद: 2006
सिरोही में संस्था प्रधानों व व्याख्याताओं के रिक्त पद: 1208
सीडीओ को अधिकृत
इसके लिए सीडीओ को अधिकृत किया गया है। वे सभी आवेदन लेने के बाद निदेशालय को व्याख्याताओं के, संयक्ति निदेशक कार्यालय में सैकण्ड ग्रेड के तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पीटीआई व अध्यापकों के आवेदन भेजेंगे। इसे बाद नियुक्ति के आदेश दिए जाएंगे। – श्यामसुंदर सोलंकी, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा पाली मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो