83 गांवों में बंद हुआ जवाई बांध का पानी
जवाई परियोजना से उपखण्ड क्षेत्र के 91 गांवों को जोड़ा जाना प्रस्तावित था। जिनमें से विभाग ने जैतारण शहर सहित 83 गांवों को जोड़ दिया था। 28 दिसम्बर 2021 से सभी गांवों में जलापूर्ति बंद हो जाने के कारण फ्लोराइयुक्त भूमिगत जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग ने कई गांवों में नए ट्यूबवेल भी स्वीकृत किए है। खुदाई का कार्य भी जारी है।
जवाई परियोजना से उपखण्ड क्षेत्र के 91 गांवों को जोड़ा जाना प्रस्तावित था। जिनमें से विभाग ने जैतारण शहर सहित 83 गांवों को जोड़ दिया था। 28 दिसम्बर 2021 से सभी गांवों में जलापूर्ति बंद हो जाने के कारण फ्लोराइयुक्त भूमिगत जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग ने कई गांवों में नए ट्यूबवेल भी स्वीकृत किए है। खुदाई का कार्य भी जारी है।
छह गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति
जलदाय विभाग ने ग्राम निम्बोल, चावण्डिया कला, सिणला, किशनगर, बैडक़ला तथा खराडी में टैंकरों के माध्यम से पानी की जलापूर्ति के आदेश कर दिए हैं। जो जलदाय विभाग के स्रोतों से पीने का पानी टैंकरों से जीएलआर में डाला जाता है। वहां से लोग पानी भर रहे हैं। जलदाय विभाग क्षेत्र में 936 हैण्डपम्प चालू हालात में बता रहे हैं, जिससे लोगों की प्यास बुझाई जाएगी।
जलदाय विभाग ने ग्राम निम्बोल, चावण्डिया कला, सिणला, किशनगर, बैडक़ला तथा खराडी में टैंकरों के माध्यम से पानी की जलापूर्ति के आदेश कर दिए हैं। जो जलदाय विभाग के स्रोतों से पीने का पानी टैंकरों से जीएलआर में डाला जाता है। वहां से लोग पानी भर रहे हैं। जलदाय विभाग क्षेत्र में 936 हैण्डपम्प चालू हालात में बता रहे हैं, जिससे लोगों की प्यास बुझाई जाएगी।
इन गांवों में होगी टैंकरों से जलापूर्ति
जलदाय विभाग ने आगामी दिनों में आने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिए टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति के लिए ग्राम जनासनी, आनंदपुरकालु, बस्सी, देवनगर, भुम्बलिया, दयालपुरा,ओडावास, रामपुरा, कारोलिया, पातुस, देवरिया, जोधावास, डिगरना, हुनावास खुर्द, घोड़ावड़, लिखमणिया, कोटडिय़ा, मानुरा बख्तावरपुरा, मोहनगढ़, लोटोती, बोगासनी, लखासनी, राजादण्ड व सांगावास को सूचीबद्ध किया है।
जलदाय विभाग ने आगामी दिनों में आने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिए टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति के लिए ग्राम जनासनी, आनंदपुरकालु, बस्सी, देवनगर, भुम्बलिया, दयालपुरा,ओडावास, रामपुरा, कारोलिया, पातुस, देवरिया, जोधावास, डिगरना, हुनावास खुर्द, घोड़ावड़, लिखमणिया, कोटडिय़ा, मानुरा बख्तावरपुरा, मोहनगढ़, लोटोती, बोगासनी, लखासनी, राजादण्ड व सांगावास को सूचीबद्ध किया है।
जलापूर्ति शून्य, शुरू किए टैंकर
गांव चांवण्डिया कला में जवाइ बांध परियोजना का पानी बंद होने पर जलदाय विभाग ने ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकरों से जलापूर्ति शुरू की है। -कमला जंवरीलाल प्रजापत, सरपंच, ग्राम पंचायत चावण्डिया कला
गांव चांवण्डिया कला में जवाइ बांध परियोजना का पानी बंद होने पर जलदाय विभाग ने ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकरों से जलापूर्ति शुरू की है। -कमला जंवरीलाल प्रजापत, सरपंच, ग्राम पंचायत चावण्डिया कला
विभाग का पूरा प्रयास
क्षेत्र में जैतारण शहर सहित 83 गांवों में जवाई बांध का पानी मिल रहा था, लेकिन 28 दिसम्बर से जलापूर्ति बंद होने पर स्थानीय स्रोतों से जलापूर्ति की जा रही है। जहां पर कोई स्रोत नहीं हैं, वहा पर टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कर दी है। करीब 30 गांवों में समस्या आने वाली है। उन्हें सूचीबद्ध कर दिया है। क्षेत्र में करीब 936 हैण्डपम्प चालू हैं। जहां पेयजल किल्लत आएगी, वहां टैंकर शुरू करेंगे। जिन गांवों में स्वीकृत ट्यूबवेल में पानी मिल जाएगा, वहां पर टैंकर बंद कर देंगे, अन्यथा टैंकरों से जलापूर्ति जारी रहेगी। -मोनुकुमार मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, जैतारण
क्षेत्र में जैतारण शहर सहित 83 गांवों में जवाई बांध का पानी मिल रहा था, लेकिन 28 दिसम्बर से जलापूर्ति बंद होने पर स्थानीय स्रोतों से जलापूर्ति की जा रही है। जहां पर कोई स्रोत नहीं हैं, वहा पर टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कर दी है। करीब 30 गांवों में समस्या आने वाली है। उन्हें सूचीबद्ध कर दिया है। क्षेत्र में करीब 936 हैण्डपम्प चालू हैं। जहां पेयजल किल्लत आएगी, वहां टैंकर शुरू करेंगे। जिन गांवों में स्वीकृत ट्यूबवेल में पानी मिल जाएगा, वहां पर टैंकर बंद कर देंगे, अन्यथा टैंकरों से जलापूर्ति जारी रहेगी। -मोनुकुमार मीणा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, जैतारण