Drinking Water Pipeline...इस तरह तेजी से बढ़ रहे राहत के कदम
पालीPublished: Jun 10, 2023 10:51:21 am
कुड़ी-रोहट के बीच बिछाई आठ किमी पाइप लाइन
37.42 करोड़ की है योजना
चौराई में नहीं रहेगा पेयजल संकट


Drinking Water Pipeline...इस तरह तेजी से बढ़ रहे राहत के कदम
राजीव गांधी लिफ्ट केनाल के चरण के तहत कुड़ी-रोहट के बीच बिछाई जा रही पाइप लाइन का कार्य करीब 8 किमी तक पूरा हो गया है। इस पाइप लाइन का कार्य तीन से चार माह में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पाइप लाइन पूरी बिछने के बाद रोहट सहित चौराई क्षेत्र में पेयजल संकट नहीं रहेगा। इसके साथ आवश्यकता होने पर जोधपुर से पाली तक भी पानी आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। पाली में जल संकट के समय जलदाय विभाग की ओर से कुड़ी से रोहट के बीच पुरानी पाइप लाइन को ठीक करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह पुरानी व खराब होने से संकट में सारथी नहीं बन सकी थी। संकट काल में पूरे समय लोगों ने पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कुड़ी-रोहट नई पाइप लाइन के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इस 37.42 करोड़ की योजना का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिलान्यास किया था।