script

Drinking water problem : यहां उच्च जलाशय तो बना दिया, फिर भी घरों में नहीं पहुंच रहा पानी

locationपालीPublished: Jul 04, 2020 02:22:18 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली शहर के निकटवर्ती गिरादड़ा गांव में पेयजल समस्या

Drinking water problem : यहां उच्च जलाशय तो बना दिया, फिर भी घरों में नहीं पहुंच रहा पानी

Drinking water problem : यहां उच्च जलाशय तो बना दिया, फिर भी घरों में नहीं पहुंच रहा पानी

पाली/गिरादड़ा। Drinking water problem : जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर आबादी वाले गिरादड़ा गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव में तीन-चार साल पहले उच्च जलाशय तो बना दिया गया, लेकिन घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ। उच्च जलाशय से घरों तक नलों के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। इस कारण घरों में पानी के कनेक्शन भी नहीं हो रहे हैं। गांव में सार्वजनिक नलों में भी पानी नहीं आता। ग्रामीणों को मजबूरी में गांव के सार्वजनिक कुओं से पानी लाना पड़ता है।
सार्वजनिक नल ही आसरा
उच्च जलाशय का निर्माण हुए तीन साल हो गए। घर-घर कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी भरने के लिए तो सार्वजनिक नलों पर जाना पड़ता है। जहां कतार में लगकर पानी भरना पड़ता है। –झमकूदेवी, ग्रामीण, गिरादड़ा
कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बताया
कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गांव में पाइप लाइन बिछाने को लेकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उनकी ओर से आश्वासन ही दिया जा रहा है। बजट के अभाव का हवाला देकर टरकाया जा रहा है। –नरपतसिंह कुंपावत, उप सरपंच, ग्राम पंचायत गिरादड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो