scriptकोरोना ‘काळ’ में शिक्षा बंद, सम्मान की चाह में कार्मिक को भेजेंगे बीकानेर | Education Department will send teachers to Bikaner for honors In Coron | Patrika News

कोरोना ‘काळ’ में शिक्षा बंद, सम्मान की चाह में कार्मिक को भेजेंगे बीकानेर

locationपालीPublished: Aug 06, 2020 12:11:15 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों का सम्मान करने के लिए मांगे आवेदन-बीकानेर निदेशालय के आदर्श विद्यालय प्रकोष्ठ में व्यक्तिश: भेजने होंगे आवेदन

कोरोना ‘काळ’ में शिक्षा बंद, सम्मान की चाह में कार्मिक को भेजेंगे बीकानेर

कोरोना ‘काळ’ में शिक्षा बंद, सम्मान की चाह में कार्मिक को भेजेंगे बीकानेर

पाली। कोरोना महामारी में एक तरफ तो ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने को कहा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसरखने की हिदायत दी जा रही है। शिक्षण को बंद कर ऑनलाइन किया गया है। कई कार्य ऑनलाइन ही करवाए जा रहे है। वहीं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की ओर से पांच सितम्बर को आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों को सम्मानित करने के आवेदन व्यक्तिश: बीकानेर स्थित आदर्श विद्यालय प्रकोष्ठ में भेजने के निर्देश जारी किए गए है।
इससे पहले गांवों व शहरों में स्थित आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों से संस्था प्रधान आवेदन तैयार कर उपखण्ड अधिकारी के पास भेजेंगे। वे चयनित संस्था प्रधानों के आवेदन जिला स्तरीय समिति के पास भेजेंगे। ये भी व्यक्तिश: ही दिए जाएंगे। इसके बाद जिला स्तरीय समिति जिला कलक्टर की अनुशंषा के बाद चयनित आवेदन बीकानेर निदेशालय भेजेगी।
प्रदेश में 9670 विद्यालय
प्रदेश में आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालय अलग-अलग चरण में बनाए गए थे। प्रदेश में तीन चरण में 9895 शहरी व ग्रामीण आदर्श विद्यालय बनाए गए थे। इसी तरह तीन चरण में ही 9670 उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किए गए थे। इन विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करने की भावना से यह प्ररुस्कार देना शुरू किया गया था।
इसमें दस्तावेज अधिक होते है, व्यक्तिश: भेजने के निर्देश
आदर्श व उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आवेदन भेजने है। इनका पाली में जिला स्तरीय समिति की ओर से चयन किया जाएगा। इसके बाद उनको दस्तावेज अधिक होने के कारण व्यक्तिश: निदेशालय भेजा जाएगा। पिछले साल आवेदन पाली जिले में एक संस्था प्रधान को राज्य स्तर पर सम्मान मिला था। –महेन्द्र नानीवाल, सहायक निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली
आंकड़ों में बाद
-पाली जिले में आदर्श स्कूल 331
-पाली जिले में उत्कृष्ट स्कूल 292
-संस्था प्रधान की ओर से आवेदन की तिथि 13 अगस्त
-जिला स्तर पर समिति की ओर से जांच तिथि 19 अगस्त
-निदेशालय समिति की ओर से जांच तिथि 25 अगस्त
-राज्य स्तरीय समिति की ओर से अंतिम चयन 28 अगस्त
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो