scriptPanchayat Election 2020 : कार से आठ कार्टन अवैध शराब व चुनाव प्रचार सामग्री बरामद, आरोपी मौके से भागा | Election campaign material recovered with illegal liquor in Pali Rajas | Patrika News

Panchayat Election 2020 : कार से आठ कार्टन अवैध शराब व चुनाव प्रचार सामग्री बरामद, आरोपी मौके से भागा

locationपालीPublished: Jan 27, 2020 08:25:09 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के सिरियारी थाना [ siriyari thana ] क्षेत्र का मामला- ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई

पाली। पंचायतीराज चुनाव के चलते जिले के सिरियारी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक कार से आठ कार्टन अवैध शराब व चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की। आरोपी मौके से भाग गया।

सिरियारी थाना पुलिस के अनुसार 25 जनवरी देर रात को एक संदिग्ध कार पहाड़ी इलाके में तेज गति से गुजरी। ग्रामीणों को संदेह होने पर कार का पीछा किया। कार चालक फुलाद निवासी चंदनसिंह पुत्र पूरणसिंह रावत कार छोडकऱ भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार से अवैध शराब व चुनाव सामग्री मिली। उल्लेखनीय है कि मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में 29 जनवरी को पंचायत चुनाव है। ऐसे में यह शराब वितरण होने की लगातार सूचनाएं पुलिस के पास आ रही थी। पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, ठेके बंद
पाली। आगामी 29 जनवरी को जिले की जैतारण, मारवाड़ जंक्शन व सुमेरपुर पंचायत क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इन चुनावी इलाकों में सोमवार को पुलिस ने फ्लेग मार्च किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने निमाज व जैतारण क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया। वहीं सुमेरपुर क्षेत्र में तखतगढ़ थानाधिकारी अमर सिंह रत्नू, मारवाड़ जंक्शन में गोपाल विश्नोई ने फ्लेग मार्च किया। इन तीनों चुनावी क्षेत्रों में 29 जनवरी मतगणना तक शराब ठेके बंद रहेंगे। आबकारी निरीक्षक बीआर जाखड़ ने बताया कि ड्राइ डे की पालना में विशेष टीमें गठित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो