scriptमतदाता बोले: सिर्फ वादा नहीं गारंटी भी चाहिए- जो वार्ड क्षेत्र की समस्या का समाधान करेगा उसे ही देंगे वोट | election ground report | Patrika News

मतदाता बोले: सिर्फ वादा नहीं गारंटी भी चाहिए- जो वार्ड क्षेत्र की समस्या का समाधान करेगा उसे ही देंगे वोट

locationपालीPublished: Nov 13, 2019 11:13:30 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

निकाय चुनाव ग्राउंड रिपोर्ट

मतदाता बोले: सिर्फ वादा नहीं गारंटी भी चाहिए- जो वार्ड क्षेत्र की समस्या का समाधान करेगा उसे ही देंगे वोट

मतदाता बोले: सिर्फ वादा नहीं गारंटी भी चाहिए- जो वार्ड क्षेत्र की समस्या का समाधान करेगा उसे ही देंगे वोट

पाली। पिछले एक सप्ताह से शहर चुनावी रंग में रंगा हुआ है। चरम पर
पहुंचा चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। गली-मोहल्लों और चौराहों पर टंगे
झंडे-बैनर, पोस्टर चुनाव का अहसास कराते हैं। प्रत्याशी अपनी जीत के लिए
जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं। प्रत्याशी घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में
मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच, मतदाता के मन में क्या चल रहा है
यह जानने का प्रयास किया गया। पत्रिका टीम बुधवार को शहर के विभिन्न
वार्डों के दौरे पर निकली और मतदाताओं का मूड भांपने का प्रयास किया।
मतदाता बोले, इस बार सिर्फ वादे करने वाला प्रत्याशी नहीं चाहिए।
प्रत्याशी एेसा हो जो वादा पूरा करने की गारंटी भी दे। एेसे प्रत्याशी का
वे समर्थन करेंगे।दोपहर करीब एक बजे पत्रिका टीम वार्ड संख्या ४३ के
बापूनगर विस्तार पहुंची। यहां स्वर्णकार की दुकान पर कुछ लोग चुनावी
चर्चा में मशगुल दिखे। उनका मन टटोला तो सोहनलाल मालवीय उच्च शिक्षित
प्रत्याशी को अपना वोट दूंगा जो हमारे वार्ड की समस्याओं का समाधान कर
सके। वहां बैठे राजेन्द्र सोनी व शोभादेवी ने भी कहा कि प्रत्याशी तो ऐसा
ही होना चाहिए जो हमारी समस्या ढंग से उठा सके। इन्दिरा कॉलोनी चौराहे पर
चाय की दुकान पर मिले सुनील परमार, मोहम्मद नूर इलाही, मोतीसिंह, आबिद
हुसैन, मोहम्मद इकबाल से बातचीत की तो उन्होंने पहले तो वार्ड की
समस्याओं बताते हुए अपने मन का गुब्बार निकाला। इस बार अपना वोट किस तरह
के प्रत्याशी को देगे इस पर सभी ने एक राय में कहा कि प्रत्याशी ऐसा होना
चाहिए जो पढ़ा-लिखा हो ओर हमारे वार्ड की समस्याओं को प्रभावी ढग से नगर
परिषद बोर्ड बैठक में रख सके। ऐसे प्रत्याशी को इस बार अपना मत देंगे।
यहां से कुछ आगे निकल कर वार्ड संख्या ४५ के सुंदर नगर क्षेत्र पहुंचे।
क्षेत्र के महेश बडग़ुर्जर ने पहले तो मुख्य सड़क का निर्माण सालों से
नहीं होने की बात लेकिन वोट किसी देंगे इस पर उन्होंने कहा कि इस बार वोट
मांगने घर आने वाले प्रत्याशी से पूछेंगे कि उनकी नजर में वार्ड की
समस्या किया है ओर वे किसे इसका समाधान करवाएंगे। जो बेहतर बताया उसे
अपना वोट दूंगा। पास में बैठ रमेशचंद्र गोयल व चम्पालाल चौहान ने कहा कि
प्रत्याशी ईमानदार हो तथा जीतने के बाद जनता में आए ऐसा होना चाहिए। हम
तो ऐसे ही प्रत्याशी को अपना वोट देंगे। यहां से वार्ड संख्या ४६ पहुंचे
तो क्षेत्र के कपिल चौहान, धनसिंह राजपुरोहित, संदीपसिंह सहित कई जने
बैठे मिले। उन्होंने भी एक स्वर में कहा पढ़े लिखे, ईमानदार प्रत्याशी को
अपना वोट देंगे। वार्ड संख्या ४७ के इन्द्र विहार निवासी कुशल टांक,
महेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार क्षेत्र में बरसात के समय भरने वाले
बरसाती पानी की समस्या से परेशान होने की बात कही। वोट किसे देंगे इस
सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को वोट देंगे जो जीतने के बाद भी
वार्ड में आकर हमारी समस्याएं सूने। यहां से कुछ आगे चल कर वार्ड संख्या
४८ में पत्रिका टीम पहुंची। क्षेत्र के एक दुकान के बारह सलीम कुरेशी,
सद्दीक लौहार सहित कई जने बैठे मिले। उन्होंने कहा कि वोट किसे दे इसको
लेकर कुछ समय में नहीं आ रहा। हर चुनाव में हमसे वादे किए जाते है लेकिन
पठान कॉलोनी में बरसाती पानी भरने की समस्या का निदान नहीं हुआ। इस बार
ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो हमें बताए कि वह जीतता है तो सालों पुरानी
इस समस्या के समाधान के लिए किया प्रयास करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो