यहां सरेआम बेखौफ मेन लाइन पर तार डालकर बिजली चोरी की जा रही है। इसकी जानकारी डिस्कॉम अफसरों को भी है, लेकिन कोई भी इसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। बताया जा रहा है कि यह अवैध गतिविधि में बिजली कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है।
ट्रांसपोर्ट नगर के निकट बसी नया गांव सांसी बस्ती में पत्रिका ने जायजा लिया तो यहां अधिकांश मकानों में बिजली लाइन से अंकुड़ियां डालकर बिजली चोरी करना पाया। यहां ऐसे करीब 200 से ज्यादा मकान हैं जहां बिजली चोरी हो रही है। यह बस्ती चोरी के मामले में पाली में अव्वल है। यहां करंट से हादसे का भी खतरा बना रहता है। पूर्व में यहां एक शादी के दौरान करंट से हादसा हो चुका है।
नहीं होने देंगे बिजली चोरी
बस्ती में बिजली चोरी की सूचना पर पहले भी कार्रवाई की थी। फिर से बिजली चोरी शुरू हो गई है तो टीम भेजकर कार्रवाई करेंगे। बिजली चोरी करना अपराध है, ऐसा नहीं होने देंगे।
अशोक मीणा, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम, पाली
बिजली चोरी के साथ चोरी का माल पकड़ा
सांसी बस्ती में पूर्व में डिस्कॉम का दस्ता बिजली चोरी पकड़ने गया था, उस समय अधिकारी व बस्तीवासी आमनेसामने हो गए थे। पुलिस को बुलाया, और घरों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में चोरी का अन्य सामान भी मिला था। नियमित कार्रवाई नहीं होने से बिजली चोरों के हौसले बढ़ गए।
पुलिस थाना दो सौ मीटर पर
नया गांव सांसी बस्ती से ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाना महज दो सौ मीटर दूरी पर ही है। जब भी पुलिस या डिस्कॉम कर्मी यहां कार्रवाई करने पहुंचते हैं तो लोग जमकर विरोध होता है। इस कारण टीम यहां जाने से कतराती है।