पालीPublished: Oct 18, 2023 11:28:47 am
rajendra denok
स्टॉप स्टिक की कीलें लगने और हवा निकलने के बावजूद तस्कर कार दौड़ते रहे।
पुलिस-तस्करों में हुई मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक फिल्मी अंदाज में चली। लग्जरी कार में सवार दो तस्करों ने बचने की हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन आखिर एक तस्कर पुलिस गोली का शिकार हो गया और दूसरा मौके से फरार हो गया। तस्करों ने पुलिस पर कई बार फायरिंग की, लेकिन पुलिस दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दरअसल, दिवेर की सतपालिया घाटी में नाकाबंदी से पहले खड़े पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध गाड़ी निकलने की सूचना दी तो नाकाबंदी कर रहे जवानों ने सडक पर गाड़ी को पंक्चर करने के लिए स्टॉप स्टिक (कीलें लगा हुआ पट्टा) बिछा दी। जहां से नाकाबंदी तोड़ते हुए तस्करों भाग निकले तो डीएसटी टीम के चार पुलिसकर्मी कार में सवार होकर पीछा शुरू कर दिया।