पुलिस के अनुसार पालड़ी एम. थाना प्रभारी पदमा शर्मा की राहबरी में शनिवार को डीएसटी प्रभारी करणीदास को मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस थाना पालड़ी एम. एवं डीएसटी टीम ने नाकाबंदी कर मिनी टाटा ट्रक में अंग्रेजी शराब परिवहन कर अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 746 कर्टन बरामद किए। अवैध परिवहन में लिप्त मिनी टाटा ट्रक के चालक व खलासी तथा एस्कॉर्टिंग कर रही स्विफट कार के चालक व साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पुष्पेन्द्र पुत्र भूपसिंह जाट जिला जयपुर, रामखिलाड़ी पुत्र शंभुदयाल मीणा जिला जयपुर, बदरुदीन खान पुत्र अब्दुल मनान नागौरी जिला दौसा व गौतम सेठी पुत्र बाबूलाल सेठी कलाल जिला दौसा शामिल है।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है। जब्त टाटा मिनी ट्रक व कार की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक सोमाराम, शिवपालसिंह, हैड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल मदनसिंह, चम्पालाल, राम प्रकाश, नारायणलाल, देशाराम, कांतिलाल, सुन्दरलाल, राकेश कुमार, शिशुपालसिंह शामिल थे।
बाइक चोर व खरीददार गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
जालोर। रानीवाड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी सहित खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हिंगलाज नगर सांचौर निवासी अम्बालाल उर्फ ओबाराम (२२ वर्ष) पुत्र वसराज सेन व झेरडिय़ावास सांचौर निवासी करण कुमार (२० वर्ष) पुत्र दशरथ कुमार लोहार को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जालोर। रानीवाड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी सहित खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हिंगलाज नगर सांचौर निवासी अम्बालाल उर्फ ओबाराम (२२ वर्ष) पुत्र वसराज सेन व झेरडिय़ावास सांचौर निवासी करण कुमार (२० वर्ष) पुत्र दशरथ कुमार लोहार को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।