scriptपाली का परिणाम 99 प्रतिशत से ऊपर, खुशी में बांटी मिठाई | Exam result 2021 above 99 percent of Pali | Patrika News

पाली का परिणाम 99 प्रतिशत से ऊपर, खुशी में बांटी मिठाई

locationपालीPublished: Jul 25, 2021 10:56:38 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– कला 99.57, विज्ञान 99.58 व वाणिज्य में 99.39 प्रतिशत

पाली का परिणाम 99 प्रतिशत से ऊपर, खुशी में बांटी मिठाई

पाली का परिणाम 99 प्रतिशत से ऊपर, खुशी में बांटी मिठाई

पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने कोरोना काल में परीक्षा इस बार नहीं ली थी। इस बार परीक्षा परिणाम विशेष गणना कर तैयार किया गया। इसमें पाली के कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय का परिणाम 99 प्रशित से अधिक रहा। कला वर्ग में बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 99.57 प्रतिशत रहा। जबकि बालकों का 98.53 प्रतिशत रहा।
इसी तरह वाणिज्य वर्ग में बालिकाओं का परिणाम 99.39 व बालकों का 99.86 तथा विज्ञान में बालिकाओं का 99.58 व बालकों का 98.79 प्रशित रहा। तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों की संख्या नगण्य रही। जबकि प्रथम श्रेणी अधिक विद्यार्थियों ने हासिल की।
इतना रहा परीक्षा परिणाम
कला वर्ग
प्रथम श्रेणी : 6629
द्वितीय : 12

विज्ञान वर्ग
प्रथम श्रेणी : 3577
द्वितीय श्रेणी : 1

वाणिज्य वर्ग
प्रथम श्रेणी : 726
द्वितीय श्रेणी : 1

विद्यालयों की जांच कर दिए निर्देश
पाली। समग्र शिक्षा जयपुर के अतिरिक्त परियोजना निदेशक एमआर बागडिय़ा व उपनिदेशक मुकेश कुमार ने शनिवार को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया। आओ घर में सीखे स्माइल 03 की गतिविधियों की प्रगति जांच कर निर्देश दिए। उन्होंने राउप्रावि आकदड़ा, राजकीय उमावि सांडेराव, राउप्रावि भूतमगरी सांडेराव, राजकीय उमावि नेतरा, सांडेराव, गुंदोज का अवलोकन किया। इस दौरान एडीपीसी समसा प्रकाशचंद्र सिंगारिया, सीबीइइओ परबतसिंह राठौड़, सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी उपस्थित रहे। इसके बाद जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो