scriptहथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश, मचा हड़कंप | Excise team destroyed raw liquor in Pali | Patrika News
पाली

हथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश, मचा हड़कंप

-जिले के जैतारण आबकारी की टीम ने बलाड़ा व सांसी बस्ती में दी दबिश

पालीJan 23, 2021 / 11:07 am

Suresh Hemnani

हथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश, मचा हड़कंप

हथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश, मचा हड़कंप

पाली/रायपुर मारवाड़। अवैध हथकढ़ शराब की रोकथाम को लेकर आबकारी महकमा अलर्ट हो गया है। हथकढ़ बनाने वाले ठिकानों पर आबकारी की टीम ने दबिश दी और वॉश नष्ट किया।

जिला आबकारी अधिकारी भूपेन्द्रसिंह के निर्देशन में जैतारण आबकारी थानाधिकारी सुमित कुमार ने इस स्पेशल अभियान की शुरुआत बलाड़ा व सांसी बस्ती से की। जहां आबकारी टीम ने हथकढ़ शराब बनाने की भट्टी तोड़ वॉश नष्ट किया। लांबिया में दबिश देकर दो हजार लीटर वॉश नष्ट किया। दस लीटर कच्ची शराब के साथ लांबिया निवासी रमेश व हेमराज को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र प्रजापति, जैताराम, भगाराम सहित अन्य मौजूद थे।
पहाड़ी क्षेत्र के गांव टारगेट पर
अब आबकारी की टीम रायपुर क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के गांवो में निरंतर छापे कार्रवाई कर रही है। बीते दो दिनों में टीम ने करीब चार हजार लीटर वॉश नष्ट कर भट्टियां तोड़ी है। ये शराब पहाड़ी की ओट में तैयार की जा रही है। शराब तैयार करने वाले तस्कर पुलिस टीम को दूर से देख जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो