scriptतैराकी प्रतियोगिता में झलका उत्साह | Excitement reflected in swimming competition | Patrika News

तैराकी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

locationपालीPublished: Oct 22, 2021 09:21:01 pm

Submitted by:

Rajeev

65वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता

तैराकी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

तैराकी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

पाली. 65वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता वन्दे मातरम् सीनियर सैकण्डरी स्कूल पाली में चल रही है। प्रतियोगिता संयोजक सुरेन्द्र सिंह बालावत ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में 4 गुणा 100 मीटर फ्री रीले टीमों में से प्रथम डीपीएस पाली, द्वितीय राउमावि टेवाली, 100 मीटर बटर फ्लाई स्ट्रोक में प्रथम डायाराम टेवाली व द्वितीय खुशवीरसिंह टेवाली रहे। 19 वर्ष छात्र वर्ग में 4 गुणा 100 मीटर फ्री रीले टीमों में से प्रथम डीपीएस पाली, द्वितीय राउमावि टेवाली व 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम विकास डीपीएस पाली, द्वितीय प्रकाश भाकरीवाला रहे। प्रतियोगिता में शविार को भी इवेंट होंगे। इसके साथ ही समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
देवली कला. रामपुरा कला में आयोजित 65वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र वॉलीबाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। शारीरिक शिक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि 17 वर्ष के फ ाइनल में निम्बोल ने देवली कला को हराकर विजेता बना। 19 वर्ष के पहले सेमीफ ाइनल में आना ने देवली कला को हराया। दूसरे सेमीफ ाइनल में कुशालपुरा ने मोहरा को हराया। सुबह आना और कुशालपुरा के बीच फ ाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
देवळी कला. मोहरा में आयोजित जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्रा वॉलीबाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए । प्रधानाचार्य कविता ब्रह्मवार ने बताया कि 19 वर्ष फ ाइनल मुकाबले में रायपुर प्रथम ने देवली कला को हराकर विजेता बनी। तीसरे स्थान पर रायपुर द्वितीय व चौथे स्थान पर हाजीवास रही। 17 वर्ष में तखतगढ़ और गुड़ा रामसिंह के बीच फ ाइनल खेला जाएगा। 17 वर्ष में तीसरे स्थान पर देवली कला और चतुर्थ स्थान पर सिंगला रही। इस मौके रामनिवास देवासी, सुनील डिपावत, लिखमाराम, महेंद्रसिंह, कालूराम, गोवर्धनसिंह, रणवीर चौधरी, श्यामलाल आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो