scriptकृषि कानून के विरोध में यहां किसानों व कांग्रेसियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली | Farmer tractor rally in Sumerpur in Pali district | Patrika News

कृषि कानून के विरोध में यहां किसानों व कांग्रेसियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

locationपालीPublished: Jan 22, 2021 08:05:03 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-कानून की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

कृषि कानून के विरोध में यहां किसानों व कांग्रेसियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

कृषि कानून के विरोध में यहां किसानों व कांग्रेसियों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

पाली/सुमेरपुर। केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए जा रहे कृषि-व्यापार कानून से किसान व व्यापारी कंगाल हो जाएंगे। केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की हितेषी होने के कारण किसानों का गला घोंटा जा रहा हैं। कांग्रेस इस कानून को किसी भी हालत में देश में लागू नहीं करने देगी। यह बात पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान ट्रैक्टर रैली के पूर्व आयोजित किसान सभा में कही।
महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में आयोजित आमसभा में जाखड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के कर्जे माफ करने के बजाए बडे-बडे उद्योगपतियों के अरबो रुपए के बैंक कर्जे माफ कर रही हैं। किसान पिछले डेढ़ माह से दिल्ली के विभिन्न चौराहों पर धरना दे रहे हैं। सरकार वार्ता के नाम पर बार-बार किसानों को धोखा दे रही है। आमसभा को पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह राजपुरोहित, एसबीसी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रेमाराम देवासी, किसान नेता तेजसिंह रामनगर, सरपंच संघ पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, पूर्व उपप्रधान नाहरसिंह जाखोड़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, महेश परिहार, जाफर सिलावट व डायाराम मीणा ने भी संबोधित किया।
ट्रैक्टर रैली निकाल जताया आक्रोश
महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में सुबह से ही ग्रामीण इलाके से किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के साथ पहुंचने शुरू हो गए। पूर्व सांसद जाखड़ ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर रैली की शुरूआत की। रैली स्टेशन रोड, आर्य समाज सर्कल, भैरूचौक, मुख्य बाजार, गांधी सर्कल, पाली बस स्टैण्ड, मंगलकलश चौराहा होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंची। ट्रैक्टर रैली में किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। थानाधिकारी रविन्द्रसिंह खींची के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ट्रैक्टर रैली उपखण्ड कार्यालय पहुंचने के बाद पूर्व सांसद जाखड़, पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा, प्रेमाराम देवासी व करणसिंह मेडतिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भारत सरकार द्वारा लागू किए जा रहे आवश्यक वस्तु अधिनियम, कृषि उपज, वाणिज्य एवं व्यापार विधेयक व किसान समझौता कृषि सेवा विधेयक को रद्द करने की मांग की। ज्ञापन में तीनों कानून शीघ्र ही निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव डालने की मांग की है।
कानूनों की प्रति जलाकर जताया रोष
उपखण्ड कार्यालय पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। तीनों कानूनों की प्रतियां जलाई। इस दौरान वक्ताओं ने कानून लागू होने के बाद किसानों को होने वाले नुकसान के बारें में कानून की प्रमुख बातों को समझाया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
किसान ट्रैक्टर रैली व आमसभा में इन्द्रजीतसिंह वालिया, बलाना सरपंच शंभुराम मीणा, सुमेरपुर व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद मेहता, सचिव भंवर देवड़ा, चतराराम मेघवाल, इब्राहिम सिलावट, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह जाखोडा, नासीरखान, शंकरलाल माली, नेतरा सरपंच छगनलाल सोलंकी, खीमाराम मीणा दुजाना, छोगसिंह देवड़ा, खिवांदी सरपंच प्रवीणकुमार, गोविंद राठौड़, मोहनलाल दिनकर, मेहबूबखान, बाबूलाल माली, बगदाराम मेघवाल, किशोर वी शर्मा, लादूराम चौहान व हरिसिंह समेत सैकड़ों किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो