scriptराजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में किसानों का बुरा हाल, किसान कर सकते हैं आंदोलन, पढि़ए पूरी खबर | Farmers not find are agricultural connections | Patrika News

राजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में किसानों का बुरा हाल, किसान कर सकते हैं आंदोलन, पढि़ए पूरी खबर

locationपालीPublished: Jan 14, 2019 04:40:26 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

जोधपुर डिस्कॉम : किसानों ने जमा करा दी 300 करोड़ रुपए की डिमाण्ड राशि-जोधपुर डिस्कॉम के 10 जिलों में किसानों के बुरे हाल, अब तक 22 हजार कनेक्शन दिए

Farmers not find are agricultural connections

राजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में किसानों का बुरा हाल, किसान कर सकते हैं आंदोलन, पढि़ए पूरी खबर

चैनराज भाटी
पाली। जोधपुर डिस्कॉम के दस जिलों के 37 हजार किसानों को कृषि कनेक्शन का इंतजार है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर का भी बुरा हाल है। इन दस जिलों के किसानों ने डिमाण्ड राशि के रूप में 300 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि भी जमा करवा दी, लेकिन उन्हें अब कृषि कनेक्शन के लिए हाथा-जोड़ी करनी पड़ रही है। कनेक्शन में हो रही देरी का असर रबी की फसल पर पड़ रहा है। जिन्हें कनेक्शन नहीं मिला है, वे किसान इस बार रबी की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इधर, डिस्कॉम का दावा है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इन कनेक्शन को जोडऩे का प्रयास रहेगा।
दो सीजन निकली, नहीं मिले कनेक्शन
31 जनवरी 2012 तक के आवेदनों का बैकलोक खत्म करने के लिए गत राज्य बजट में घोषणा हुई थी कि किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए जाए। ऐसे में गत मार्च माह से ही किसानों ने डिमाण्ड राशि जमा करवाना शुरू कर दी। अकेले जोधपुर डिस्काम में करीब 59 हजार 428 किसानों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक की मांग पत्र राशि करवा रखी है, लेकिन धीमी चाल के कारण डिस्कॉम पिछले नौ माह में 22 हजार किसानों को ही कनेक्शन जारी कर पाया है। जबकि इस मार्च तक 59 हजार 428 किसानों को कनेक्शन जारी करने है। काम की गति को देखते हुए आगामी ढाई माह में यह काम पूरा होता मुश्किल दिख रहा है। सबसे बड़ा नुकसान यह हो रहा है कि लम्बित किसानों की इस बार भी रबी की सिंचाई नहीं हो पाई।
कनेक्शन नहीं मिले तो किसान कर सकते हैं आंदोलन
भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार व आंदोलन प्रमुख तुलछाराम सिंवर ने बताया कि डिस्काम की लापरवाही से किसानों की दो सीजन सिंचाई के इंतजार में निकल गई। इससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। मार्च 2018 से किसान डिमांड राशि जमा करवाकर सिंचाई के लिए कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे है। वहीं नवगठित सरकार ने 1 लाख और नए कनेक्शन देने की घोषणा की है, जिन्हें जून तक जारी करना है। ऐसे में पूर्व में लंबित कनेक्शन के कारण किसानों को अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। डिस्काम शीघ्र पूर्व के कनेक्शन जारी कर नए कनेक्शन के मांग पत्र जारी करे। ऐसा नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करेंगे।
सबसे अधिक कनेक्शन जोधपुर व बाड़मेर में सबसे अधिक कनेक्शन
जोधपुर व बाड़मेर में डिस्कॉम के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो अब लम्बित कनेक्शन में सबसे अधिक जोधपुर व बाड़मेर जिले के कनेक्शन है। बाड़मेर जिले में आठ हजार चार सौ कृषि कनेक्शन लम्बित है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में सात हजार आठ सौ किसानों को कृषि कनेक्शन का इंतजार है। जबकि पाली जिले में साढ़े पन्द्रह सौ कृषि कनेक्शन बाकी है।
यह है कृषि कनेक्शन की स्थिति
जिला, डिपॉजिट कनेक्शन, रिलीज-लंबित
-जोधपुर- 10714, 2869, 7814
-बाड़मेर- 12167, 3566, 8472
-जालोर- 6063, 2586, 3322
-हनुमानगढ़- 6018, 1941, 4077
-बीकानेर- 5909, 2529, 3366
-श्रीगंगानगर- 4943, 2134, 2809
-जैसलमेर, 3897, 1086, 2787
-पाली- 3489, 1907, 1557
-चूरू- 3334, 1150, 2184
-सरोही- 2894, 1545, 1347
कुल 59428 21315 37735
( आंकड़ा 8 जनवरी 2019 तक की प्रगति का )

काम तेजी से चल रहा है
कृषि कनेक्शन जारी करने का काम तेजी से चल रहा है। प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक कनेक्शन जारी किए जाए। अब तक 22 हजार कनेक्शन दे दिए गए हैं। जोधपुर, बीकानेर इलाकों में एरिया को लेकर दिक्कतें हैं, सामान व ट्रांसफार्मर की कमी नहीं है। -एसएस यादव, एमडी, जोधपुर डिस्कॉम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो