script

खरीफ में खराबे को एक साल बीता, बीमा क्लेम को अब भी तरस रहे

locationपालीPublished: Jul 13, 2020 11:15:23 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– जिले भर में 20 हजार किसान अभी तक क्लेम से वंचित- साढ़े पांच करोड़ से अधिक का जमा करवाया था बीमा प्रीमियम- जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिए, फिर भी सुनवाई नहीं

खरीफ में खराबे को एक साल बीता, बीमा क्लेम को अब भी तरस रहे

खरीफ में खराबे को एक साल बीता, बीमा क्लेम को अब भी तरस रहे

पाली। मानसून सिर पर आ चुका है। जिले में कुछेक स्थानों पर अच्छी बारिश हो चुकी है तो कुछ जगहों पर अभी भी इंद्र की मेहर का इंतजार है। लेकिन, इन सबके बीच इस साल के लिए खरीफ की फसल की बुवाई में जुटे किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वजह है जिम्मेदारों की लापरवाही की, जिस कारण हजारों किसानों को एक साल बाद भी खरीफ फसल के बीमा की क्लेम राशि नहीं मिल पाई है।
दरअसल, जिले भर में खरीफ वर्ष 2019 में किसानों ने बड़े अरमानों के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाया था। ताकि, बेमौसम बारिश व अतिवृष्टि में फसल खराब होने पर किसानों को बीमा क्लेम के रूप में राहत मिल सके। बीमा करवाने के बाद राशि भी समय पर जमा करवा दी थी। लेकिन, एक साल बाद भी किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला है। किसानों को खराब हुई फसल खराबे के मुआवजे के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे है। इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी किसान को संतोषजनक जवाब तक नहीं दे रहे है। किसान जिला कल्क्टर के माध्यम से ज्ञापन भी दे रहे है। इसके बावजूद भी किसानों को फसल बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है।
आखिर किसान कहां जाएं
जिले भर में खरीफ 2019 में 90 हजार 134 किसानों ने फसल बीमा करवाया था। किसानों ने 5 करोड़ 62 लाख 72 हजार 674 बीमा प्रीमियम भी जमा करवा था। अभी तक 41 हजार 154 किसानों को 57 करोड़ 76 लाख 93 हजार रुपए का क्लेम तो मिल गया है। लेकिन, अभी भी करीब जिले भर में 20 हजार किसानों को फसल क्लेम का इंतजार है।
अतिवृष्टि में खराब हुई थी फसलें
वर्ष 2019 में अतिवृष्टि में खरीफ की मूंग, तिल, ग्वार, बाजरा व ज्वार सहित अन्य फसलें पूरी तरह से खराब हो गई थी। किसानों को फसल का एक दाना भी हाथ नहीं लगा था। पाली व रोहट क्षेत्र के किसानों को अतिवृष्टि में ज्यादा नुकसान हुआ था।
किसान चक्कर काट कर थक चुके
डेंडा, कूरणा व बाला गांव के आधे किसानों को खरीफ फसल बीमा क्लेम मिल चुका है। लेकिन, दर्जनों गांव के किसानों को अभी तक खरीफ फसल बीमा क्लेम नहीं मिला है। इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी भी सही जवाब नहीं दे रहे है। किसान बैंक व जिला कलक्टर कार्यालय के चक्कर काट कर थक चुका है। –दिलीपसिंह, सरपंच डेंडा
कम्पनी के अधिकारी को बुलाएंगे
जिन किसानों को खरीफ फसल बीमा क्लेम नहीं मिला है। इस बारे में इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी को बुलवा कर बैठक लेंगे। किसानों को क्लेम क्यों नहीं दिया जा रहा है। इसका कारण जानेंगे। साथ ही किसानों को जल्द ही क्लेम दिलवाने के प्रयास करेंगे। –शंकराराम बेड़ा, उपनिदेशक, कृषि विभाग विस्तार पाली

ट्रेंडिंग वीडियो