scriptरेलवे अंडरपास की दीवार बनाई तिरछी, क्षतिग्रस्त हो गई सम्पर्क सडक़, अब सता रहा हादसे का डर | Fear of accident due to damaged road in Sendra town of Pali district | Patrika News

रेलवे अंडरपास की दीवार बनाई तिरछी, क्षतिग्रस्त हो गई सम्पर्क सडक़, अब सता रहा हादसे का डर

locationपालीPublished: Nov 18, 2019 04:27:27 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार बरत रहे अनदेखी

रेलवे अंडरपास की दीवार बनाई तिरछी, क्षतिग्रस्त हो गई सम्पर्क सडक़, अब सता रहा हादसे का डर

रेलवे अंडरपास की दीवार बनाई तिरछी, क्षतिग्रस्त हो गई सम्पर्क सडक़, अब सता रहा हादसे का डर

पाली/रायपुर मारवाड़। Fear of accident due to damaged road : जिले के सेंदड़ा में रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से सम्पर्क सडक़ का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर खोखला हो चुका है। जिससे बडे हादसे की आशंका है। पुलिस ने हादसे की आंशका के चलते सडक़ पर बेरीकेडिंग लगा व पत्थर लगाए है।
सेंदड़ा से ब्यावर की तरफ जाने वाली सम्पर्क सडक़ के किनारे पिछले साल रेलवे अंडरपास का निर्माण हुआ था। ये अंडरपास सम्पर्क सडक़ से कुछ ही दूरी पर बना है। यह दीवार रेलवे ठेकेदार ने तिरछी बना दी। जिससे बारिश के दिनों में पानी सम्पर्क सडक़ के ऊपर से गुजरा था। इस कारण सडक़ का आधा हिस्सा पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त होकर बह गया। हालात ये की सडक़ का आधा हिस्सा खोखला हो चुका है।
सरकारी सम्पति को नुकसान
रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से पीडब्ल्यूडी की सडक़ टूटकर बह गई। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारी कार्य नहीं कर रहे है। सेंदड़ा के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन जिम्मेदारों ने रेलवे के उसी ठेकेदार से सडक़ की मरम्मत कराने का तर्क देकर पल्ला झाड़ लिया।
कोई ध्यान नहीं दे रहे
रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से सम्पर्क सडक़ टूटकर बह गई। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते है। इससे बड़े हादसे की आशंका रहती है। कलक्टर को पत्र भेज उचित कार्रवाई की मांग की है। –शंकर लाल कटारिया, सरपंच, सेंदड़ा
सडक़ हो गई खोखली
सम्पर्क सडक़ का आधा हिस्सा खोखला हो रखा है। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। हमने सुरक्षा के लिहाज से वहां बेरीकेडिंग व पत्थर रखवा दिए है। –प्रेमाराम विश्नोई, थानाप्रभारी, सेंदड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो