scriptसडक़ पर दौड़ते बेकाबू वाहन, बेहाल सडक़ बन रही हादसों का कारण | Fear of accident on damaged road of Beawar-Merta highway of Pali distr | Patrika News

सडक़ पर दौड़ते बेकाबू वाहन, बेहाल सडक़ बन रही हादसों का कारण

locationपालीPublished: Aug 13, 2020 12:45:32 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पिछले एक दशक में पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में 120 लोगों की सडक़ हादसे में हुइ मौत, 70 लोग हुए घायल- बड़े कस्बों में बाइपास तक नहीं, बढ़ रहे हादसे

सडक़ पर दौड़ते बेकाबू वाहन, बेहाल सडक़ बन रही हादसों का कारण

सडक़ पर दौड़ते बेकाबू वाहन, बेहाल सडक़ बन रही हादसों का कारण

पाली/बाबरा। ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग सहित क्षेत्र के ग्रामीण मार्ग पर दौड़ते भारी व मझले बेकाबू वाहन आबादी क्षेत्र में सरपट दौड़ रहे हैं। इससे पिछले एक दशक से सडक़ हादसों में बढ़ोतरी हुई है। रास थाना क्षेत्र में पिछले एक दशक में सडक़ हादसे को लेकर 180 मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। जिसमें 120 जनों की मौतें हुई हैं। करीब 70 करीब लोग घायल हुए हैं। इन सबके पीछे कारण भारी वाहनों का आबादी क्षेत्र में दौडऩा और आबादी क्षेत्र में सडक़ सुरक्षा मानदण्डों का नहीं होना है।
राजमार्ग पर क्रॉस करते आबादी क्षेत्र में रास्तों पर जेब्रा क्रॉसिंग नहीं बने है। इससे पैदल सडक़ क्रॉस करने वाले नागरिकों के लिए भी हादसे का सबब बना हुआ है। ब्यावर-मेड़ता राजमार्ग पर स्थित रास, बाबरा जैसे बड़े कस्बों से होकर गुजर रहा है। कई जगह मार्ग चौड़ा नहीं है तो कई जगह फुटपाथ तक का अभाव है। राजमार्ग पर इन गांवों से बाइपास का भी अभाव है। जबकि यहां से बाइपास निकालने की कवायद भी अभी तक कागजों से बाहर नहीं निकल सकी है।
यातायात नियमों की पालना का अभाव
सडक़ पर सरपट दौड़ते अधिकांश भारी वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते है। भारी वाहन चालक आबादी क्षेत्र में भी ओवरटेक करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो कई दुपहिया वाहन चालक भी हैलमेट पहने बगैर तेज गति से वाहन दौड़ा रहे हैं।
बुझ रहे चिराग
राजमार्ग पर रोजाना भारी वाहन मार्ग पर बेकाबू होकर दौड़ रहे है। इससे सडक़ हादसो से कईयों को बेवजह अस्पताल तक पहुंचना पड़ जाता है। तो कई घरों के चिराग तक बुझ गए हैं।
कार्रवाई करेंगे
सरकार ने इस सम्बध में सख्त कानून बनाकर जुर्माना राशि भी बढ़ाई है। नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर रहे हैं। राजमार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का दबाव भी बढ़ा है। इसके लिए वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालनक र आवश्यक सतर्कता बरतने की जरूरत है। सडक़ हादसे की रोकथाम को लिए विशेष अभियान चलाकर नियमों को तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। –सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा, थानाप्रभारी, पुलिस थाना रास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो