पाली शहर के इन्द्रा कॉलोनी में बांडी नदी भील बस्ती के निकट लोगों ने सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि मंगलवार को ईद हैं और घरों में पानी नहीं हैं। ऐसे में ईद कैसे मनाएंगे। भील बस्ती के लोगों का कहना था कि उनके घर में न वॉटर नहीं टैंक हैं। नल कनेक्शन भी नहीं है। इसलिए क्षेत्र में एक पानी की टंकी रखवाकर उसे भरा जाए। जिससे वे लोग पानी भरकर घर ले जा सकें। इस दौरान लोगों ने मटकियां फोड़ी और विरोध जताया।
पुलिस से नहीं माने, आश्वासन के बाद शांत हंगामे की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने लोगों से समझाइश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। जलदाय विभाग की एईएन शोभा चौहान भी मौके पर पहुंची। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर ही तीन पानी की टंकियां रखवाकर टैंकरों से भरा जाएगा। तब जाकर लोग शांत हुए और जाम हटाया।
पार्षद का आरोप- अधिकारी नहीं सुनते
क्षेत्रीय पार्षद ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि भील बस्ती में ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं। उनके घरों में वॉटर टैंक तक नहीं है न ही पानी की मोटर हैं। कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताया लेकिन ध्यान नहीं दिया।
क्षेत्रीय पार्षद ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि भील बस्ती में ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं। उनके घरों में वॉटर टैंक तक नहीं है न ही पानी की मोटर हैं। कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को बताया लेकिन ध्यान नहीं दिया।
पूर्व विधायक पहुंचे मौके पर
प्रदर्शन करने की सूचना पर पूर्व विधायक भीमराज भाटी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर पेयजल व्यवस्था सही करने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र के भेराराम गुर्जर, विजयराज चौधरी, शौकत शाह अशरफी, नैनीबाई भील, बिदामी बाई, रमजान शाह, बाबू भाई सोढ़ा सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शन करने की सूचना पर पूर्व विधायक भीमराज भाटी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर पेयजल व्यवस्था सही करने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र के भेराराम गुर्जर, विजयराज चौधरी, शौकत शाह अशरफी, नैनीबाई भील, बिदामी बाई, रमजान शाह, बाबू भाई सोढ़ा सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।