हैड कांस्टेबल फूलसिंह ने बताया कि धारेश्वर महादेव मंदिर दर्शन कर वापस लौटते समय सियाट मार्ग पर कार मवेशी बीच में आने से अनियंत्रित होकर पलटी खाकर समीप ही एक खेत में जा गिरी। कार में सवार सोजत निवासी दीपिका (30) पत्नी मुकेश सीरवी के गंभीर चोटे आने से घायल हो गई। गनीमत रही कि कार में सात जने सवार थे, इनमें से छह जने बाल बाल बच गए। इस हादसे में कार के इंजन ने आग पकड़ ली, इससे कार को नुकसान पहुंचा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पलटी कार को क्रेन मंगवा कर हटवाया गया।
खेतो से लोहे की फाटकें चोरी
सोजत। क्षेत्र के सोजत से आलावास जाने वाले मार्ग पर स्थित खेतो में लगी लोहे की फाटकें अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जानकारी के अनुसार सोजत व सोजतरोड, आलावास मार्ग पर स्थित खेतो की तारबंदी के साथ आने जाने के लिए लगी लोहे की फाटकों को अज्ञात चोर ले गए। खेत मालिकों ने बताया कि बदमाशों की गैंग ने छह सात जनों के लोहे की फाटकें खोल कर चुराकर ले गए।
सोजत। क्षेत्र के सोजत से आलावास जाने वाले मार्ग पर स्थित खेतो में लगी लोहे की फाटकें अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जानकारी के अनुसार सोजत व सोजतरोड, आलावास मार्ग पर स्थित खेतो की तारबंदी के साथ आने जाने के लिए लगी लोहे की फाटकों को अज्ञात चोर ले गए। खेत मालिकों ने बताया कि बदमाशों की गैंग ने छह सात जनों के लोहे की फाटकें खोल कर चुराकर ले गए।
अवैध बजरी खनन करते जेसीबी व ट्रैक्टर पकड़ा
नाना। नाना पुलिस ने अवैध खनन करते जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त किया। नाना थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि बेडा नदी में अवैध बजरी खनन करते एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त किया।
नाना। नाना पुलिस ने अवैध खनन करते जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त किया। नाना थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि बेडा नदी में अवैध बजरी खनन करते एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त किया।