scriptलोडिंग जीप से पटाखे बरामद, चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज | Firecrackers recovered from loading jeep in Sendra of Pali district | Patrika News

लोडिंग जीप से पटाखे बरामद, चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज

locationपालीPublished: Oct 22, 2021 08:21:09 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– दीपावली पर ग्रीन पटाखों की ही अनुमति

लोडिंग जीप से पटाखे बरामद, चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज

लोडिंग जीप से पटाखे बरामद, चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज

पाली/बर मारवाड़। जिले के सेंदड़ा पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे परिवहन करते पाए जाने पर लोडिंग जीप को जब्त कर 57 कर्टन पटाखा सामग्री बरामद की है। पुलिस ने परिवहन लाइसेंस नहीं पाए जाने पर आरोपी चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि गुरुवार देर रात को नेशनल हाइवे पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान लोडिंग जीप को रुकवाकर तलाशी ली तो वाहन के अंदर 57 कर्टन में पटाखा सामग्री मिली। चालक से पूछताछ कर पटाखा बिक्री बिल व बिल्टी लाइसेंस मांगा गया लेकिन, नहीं मिला। इस पर वाहन जब्त किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि ये पटाखा सामग्री किशनगढ़ से जोधपुर ले जाई जा रही थी। पटाखों का लाइसेंस नहीं होने पर अवैध मानते हुए परिवहन करने पर आरोपी विश्राम चौधरी पुत्र भुण्डाराम जाट निवासी गोदियाना किशनगढ़ के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो