Indian Railways : कोहरे में सेफ्टी के लिए रेलवे ट्रैक पर चलेंगे पटाखे
पालीPublished: Nov 09, 2022 10:57:59 pm
रेलवे ने आगामी दिनों में कोहरे के दौरान ट्रेनों का सुरक्षित संचालन करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है। कोहरे के दौरान ट्रेन के इंजनों को सेफ्टी डिवाइस से लैस किया जाएगा।


पाली . रेलवे ने आगामी दिनों में कोहरे के दौरान ट्रेनों का सुरक्षित संचालन करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है। कोहरे के दौरान ट्रेन के इंजनों को सेफ्टी डिवाइस से लैस किया जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे में 877 फोग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध हैं। इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य क्षेत्रीय रेलवे के मंडलों के कोहरे वाले रेलखण्ड के स्टेशनों, समपार फाटकों एवं पूर्व चिन्हित जगहों पर डेटोनेटर (पटाखे) की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। पिछले कई दशकों से घना कोहरे के दौरान ट्रेन के चालक को सतर्क करने के लिए पटाखे चलाए जाते हैं।
उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित होता है। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मथुरा और दिल्ली के बीच में सबसे ज्यादा कोहरे का असर रहता है। वहीं पश्चिम रेलवे के जयपुर एवं बीकानेर मण्डल के रेलखण्ड कोहरे की अधिकता से प्रभावित रहते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर कोहरे की अधिकता वाले रेलखण्डों को चिन्हित किया गया है। सभी कोहरे से प्रभावित स्टेशनों पर दृश्यता परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।