पाली

रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अदा कर मांगी दुआ

-सैय्यदतूना फातिमा जोहरा का यौमे विसाल का दिन मनाया

पालीApr 16, 2021 / 07:50 pm

Suresh Hemnani

रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अदा कर मांगी दुआ

पाली। मुस्लिम भाइयों ने शुक्रवार को रमजान उल मुबारक महीने के पहले जुम्मा की नमाज अदा कर अल्लाह से कोरोना महामारी को जल्द खत्म करने की दुआ की। इफ्तार के वक्त खैरात बांटी। समस्त पाली जिला मुस्लिम समाज के जिला प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों के बजाय घरों में नमाज अदा की। मुस्जिदों में मौलानाओं ने नमाज अदा की।
दूसरी तरफ 3 रमजान को मुस्लिम समाज की ओर से खातून ए जन्नत सैय्यदतुना फातिमा जोहरा का यौमे विसाल दिन मनाया गया। मुस्लिम समाज ने रोज रख कर तिलावते कुरान की। विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर फातिमा जौहरा की फातिहा ख्वानी की। खिराजे अकीदत पेश की गई।
जुम्मे की नमाज अदा
सोजत। रमजान के पवित्र माह में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोविड़-19 के चलते मुस्लिमभाईयों ने घरो में ही जुम्मे की नमाज अदाकर देश में कोरोना से मुक्ति, अमन चैन, खुशहाली की कामनाएं की।

Home / Pali / रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अदा कर मांगी दुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.