पालीPublished: May 12, 2023 08:22:11 pm
Vinod Chauhan
Imd Alert : राजस्थान में तेजी से बदलते मौसम के बीच लू का पहला चरण शुरू हो गया है और शुक्रवार को कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया। संभावना है कि तापमान में अभी दो डिग्री का उछाल और आएगा।
IMD alert : राजस्थान में तेजी से बदलते मौसम के बीच लू का पहला चरण शुरू हो गया है और शुक्रवार को कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया। संभावना है कि तापमान में अभी दो डिग्री का उछाल और आएगा। ऐसे में मई के दौरान रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। उधर, मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है कि अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकतर इलाके लू की चपेट में रहेंगे और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ राहत की उम्मीद है।