देशभर से पहुंचे समाज बंधु प्रतिष्ठा दिवस समारोह व पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में शिरकत करने के लिए देशभर से राजपुरोहित समाजबंधु पहुंचे। राजस्थान समेत दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने चामुंडा माता के दरबार में मत्था टेका व अमन, चैन व खुशहाली की कामना की। चामुंडा माता मंदिर एवं विकास सेवा संस्थान, राजपुरोहित नवयुवक सेवा समिति के पदाधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे।भोर तक लगे भक्ति सरिता में हिलोरे
गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ । भजन संध्या का आगाज कलाकारों ने गुरु वंदना व गणपति वंदना से किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों पर श्रोताओं की खूब दाद लूटी। भोर तक श्रद्धालु भक्तिरस की सरिता में गोते लगाते रहे। नृत्य कलाकारों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूमने लगे।