Heavy Rain In Pali: पाली जिले में जारी जोरदार बारिश से आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। जिले का खारड़ा बांध ओवरफ्लो बह रहा है, जिससे बांध का पानी जोधपुर पाली हाईवे पर पहुंचने से यातायात प्रभावित होने की स्थिति में है। बांध का पानी लूणी तहसील के कई गांव में आने से जल भराव के हालात बन चुके हैं। क्षेत्र के काकाणी गांव के पास कुछ लोगों के फंसने की सूचना पर जल भराव वाले क्षेत्रों में लूणी थाने से पुलिस मौके पर भेजी गई है।
इधर, जिले के सोजत में निरंतर चल रही बारिश से गुडिय़ा नदी बासना ग्राम सरहद में एक युवक का पांव फिसलने से नदी में तेजी से बह गया। युवक के शव को बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक अधिकारी प्रयासरत हैं लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक बासना निवासी गजाराम बावरी (22) पुत्र घीसाराम बासना गुडिय़ा नदी पर पैदल चलकर नदी पार कर रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसलने से नदी में पानी के बहाव में बह गया। कई प्रत्यक्षदर्शी देखते ही रह गए। इस युवक का कोई सुराग नहीं लगा है।
रेल यातायात रहा प्रभावित
सोमवार को हुई बारिश से रेल यातायात प्रभावित रहा। जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के मध्य पानी भराव होने के कारण कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदलाना पड़ा। जोधपुर साबरमती गाड़ी को रद्द किया गया। वहीं जोधपुर-इंदौर रेलसेवा सालावास तक ही संचालित हुई। चेन्नई-जोधपुर रेलगाड़ी को बोमादड़ा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। जैसलमेर काठगोदाम, काचीगुडा-लालगढ रेलसेवा का मार्ग बदला गया।
उल्लेखनीय है कि जिले की सोजत व पाली तहसील में इन्द्र देव ने इतना पानी बरसाया कि हर क्षेत्र जलमग्न हो गया। पाली शहर में रविवार रात 12:30 बजे शुरू हुआ बरसात का दौर मंगलवार तक भी नहीं थमा। इस दौरान करीब चौदह इंच बारिश दर्ज की गई। शहर की एक भी कॉलोनी ऐसी नहीं रही, जहां पानी नहीं भरा। कई क्षेत्रों में तीन-चार फीट तक पानी का भराव हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया। उधर, मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी शाम 6 बजे तक पाली जिले में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी रहा।
Hindi News/ Pali / Rajasthan Heavy Rain: पाली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, खारड़ा बांध हुआ ओवरफ्लो; जोधपुर-पाली हाईवे पर पहुंचा पानी