scriptआप भी जीका वायरस से रहिए सावधान, विभाग करवा रहा है गली-मोहल्लों में फोगिंग | Fogging to avoid Zika virus | Patrika News

आप भी जीका वायरस से रहिए सावधान, विभाग करवा रहा है गली-मोहल्लों में फोगिंग

locationपालीPublished: Oct 16, 2018 12:25:37 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जिला कलक्टर के निर्देश पर शुरू की कवायद-वार्डवार होगी फोगिंग

Fogging to avoid Zika virus

आप भी जीका वायरस से रहिए सावधान, विभाग करवा रहा है गली-मोहल्लों में फोगिंग

पाली। प्रदेश में जीका वायरस सक्रिय है। राजधानी में कई जने इसकी चपेट में आकर अस्पताल पहुंच चुके है। जीका वायरस से निपटने के लिए जिला कलक्टर के आदेश पर नगर परिषद शहरी क्षेत्र में वार्ड वार फोगिंग करवा रही है। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गत दिनों बैठक ली थी। इसमें परिषद सीमा में मौसमी बीमारी होने से जीका वायरस मच्छर फैलने की संभावना को देखते हुए उसे रोकने के लिए नगर परिषद को वार्डवार फोगिंग मशीन से फोङ्क्षगग करवाने के आदेश दिए थे। इसके तहत परिषद ने कार्य योजना शुरू कर सोमवार से फोगिंग कार्य शुरू किया।
इन लक्षणों को पहचानें
जीका वायरस से संक्रमित व्यक्ति को जॉइंट पेन, आंखें लाल होना, उल्टी आना, बेचैनी जैसे लक्षण दिखाई देते है। बचाव के लिए घर में मच्छरों को न पनपने दे। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घर की खिड़कियों और दरवाजों पर जाली जरूर लगाएं। मधुमेह, हाइपरटेंशन, इम्यूनिटी डिसऑर्डर जैसी दिक्कत है तो यात्रा करने से पहले चिकित्सक की सलाह ले।
चिकित्सा टीम पहुंची जागरूक करने
इधर, कई मोहल्लों में लोग घरों में पानी का स्टोर करके रखते है। लेकिन, उस पर ढक्कन लगाकर नहीं रखते। ऐसे में उनमें मच्छर पनप जाते है। चिकित्सा विभाग की एक टीम जय नगर, समर्थ नगर, भटवाड़ा, सुभाष नगर क्षेत्र में गई। उन्होंने लोगों को खुले में पानी स्टोर करके नहीं रखने की हिदायत दी।
कब किस वार्ड में होगी फोगिंग
सभापति महेन्द्र बोहरा ने बताया कि 16 अक्टूबर को वार्ड संख्या 36, 49 व 50, 18 अक्टूबर को वार्ड संख्या चार, पांच, छह, 20 अक्टूबर को वार्ड संख्या सात, आठ व नौ, 22 अक्टूबर को वार्ड संख्या 10, 11 व 12 में, 23 अक्टूबर को वार्ड संख्या 13, 14 व 15 में, 24 अक्टूबर को वार्ड संख्या 19, 20 व 21 में, 25 अक्टूबर को वार्ड संख्या 22, 23 व 24 में, 26 अक्टूबर को वार्ड संख्या 25, 26 व 27 में, 27 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28, 29 व 30 में, 29 अक्टूबर को वार्ड संख्या 31, 32 व 33 में, 30 अक्टूबर को वार्ड संख्या 34, 35 व 37 में, 31 अक्टूबर को वार्ड संख्या 39, 41 में, एक नवम्बर को वार्ड संख्या 42,43 व 44 में तथा दो नवम्बर को वार्ड संख्या 45, 46, 47 व 48 में फोगिंग की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो