scriptरीट का महामेला कल : मिसाल बने सर्व समाज, भोजन व ठहरने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया | Food and lodging arrangements for REET candidates in Pali | Patrika News

रीट का महामेला कल : मिसाल बने सर्व समाज, भोजन व ठहरने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया

locationपालीPublished: Sep 25, 2021 08:34:27 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– परीक्षा में न हो किसी को दिक्कत, हर कोई एकजुट, आएंगे 11 हजार अभ्यर्थी- पुलिसस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

रीट का महामेला कल : मिसाल बने सर्व समाज, भोजन व ठहरने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया

रीट का महामेला कल : मिसाल बने सर्व समाज, भोजन व ठहरने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया

पाली। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट रविवार को दो पारी में सुबह दस से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल-2 व दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक लेवल-1 की होगी। इसके लिए प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। पाली जिले में 49 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिसमें से 18 परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थान में एवं 31 परीक्षा केन्द्र निजी शिक्षण संस्थान में निर्धारित कर लिए गए है। इस परीक्षा को सफल बनाने में पूरा पाली एकजुट हो गया है।
सर्व समाज ने मिसाल पेश करते हुए परीक्षार्थियों के रुकने व खाने की व्यवस्था की है। इसके लिए 11 समाजों के भवन लिए गए हैं। 80 से अधिक बसें परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई है। परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले परिजनों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी है। सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल, परिवहन, ठहरने व खाने की व्यवस्था की तैयारियां की गई है। शहर में हर संगठन, समाज व विभाग सहित आमजन को इसमें सहयोग के लिए कहा गया है। पाली जिले में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 11 हजार 66 है। बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है।
ये समाज आए आगे, उठाया जिम्मा
सर्व समाज ने आगे आकर जिला प्रशासन पाली के साथ समन्वय कर व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं। इन समाज प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर अभ्यर्थी रूक सकेंगे।
– सीरवी समाज, नहर रोड, रमेश करणवा- 9460524503
-जाट समाज, नहर रोड-विशनाराम गोदारा, 9929276262
-पटेल समाज, मण्डिया रोड-मोहन पटेल, 9950537856
-मीणा समाज, नया बस स्टैण्ड, रूघाराम मीणा, 9414391790
– वैद्य नाई समाज, पुराना बस स्टैण्ड रोड, टैगोर शर्मा, 9829525001
-पीपा क्षत्रीय सत्संग भवन, पानी दरवाजा -शंकरलाल, 9414120703
– जांगिड़ समाज वीडी नगर, महेश जांगिड़- 9887248709
– राजपुरोहित समाज, वीडी नगर, राजेन्द्रसिंह धुरासनी 9829981100
– मेवाड़ा समाज, कॉलेज रोड महेन्द्र मेवाड़ा- 9829028238
– गुर्जर समाज, सोजत रोड, अमित गुर्जर 9649377777
– खटीक समाज, मंडिया रोड, नेमीचंद चौहान, 9079922210
– रांकावत समाज, रामदेव रोड, सम्पतदास वैष्णव 8764400760
– मुस्लिम मुसाफिर खाना, पुराना बस स्टैण्ड, सर्वसमाज के परीक्षार्थियों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था- 02932-221866
– जीगर समाज, मनभावन बालाजी मंदिर, जीगर समाज भवन, रामदेव रोड
– स्वर्णकार समाज, मधुरम कॉम्पलेक्स, धौला चौतरा
– विप्र फाउडेंशन एवं श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति, बाईसी बगेची स्टेशन रोड पाली -पीएम जोशी- 9414205435
यहां है परीक्षा केन्द्र
परीक्षा केन्द्रों में से 5 परीक्षा केन्द्र सोजत सिटी में 5 परीक्षा केन्द्र फालना में, 3 परीक्षा केन्द्र जाडन में, 2 परीक्षा केन्द्र रोहट में, 2 परीक्षा केन्द्र गुन्दोज में तथा शेष 32 परीक्षा केन्द्र पाली शहर में है। प्रत्येक केन्द्र के लिए 2 महिला कांस्टेबल, 2 पुलिस कांस्टेबल एवं 2 होम गार्ड की नियुक्ति की गई है। जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष निजी सहायक अतिरिक्त जिला कलक्टर के कक्ष में स्थापित रहेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02932-252804 है। एक नियंत्रण कक्ष जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पाली में होगा। प्रत्येक केन्द्र पर मेडिकल टीम व स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे। जिले से लगती सीमाओं पर 10 चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। शहर में परीक्षा संबंधी पारियों के लिए 50 वीडियोग्राफर नजर रखेंगे।
83 बसें, जाडन, गुंदोज व रोहट में परीक्षा केन्द्र के पास रूकेगी
जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड व फालना बस स्टैण्ड पर बैरीकेडिंग लगाकर प्रबंध कर लिए गए है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि रोडवेज के पाली आगार में लगभग 50 और फालना आगार में 33 बसें उपलब्ध है। परीक्षा के दिन सभी दैनिक परिवहन मार्गो को निरस्त कर रोडवेज की बसे परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने के उपयोग में लाई जाएगी। अन्य जिलों से भी बसें परीक्षार्थियों को लेकर आएंगी, जिन्हें वापसी के लिए उपयोग में लिया जाएगा। जाडन, गुन्दोज एवं रोहट के परीक्षा केन्द्रों के लिए नजदीकी बस स्टॉप पर बसों का ठहराव सुनिश्चित होगा। निजी बस संचालक भी परीक्षार्थियों को लाने व ले जाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। नि:शुल्क बस सेवा का उपयोग परीक्षा तिथि से पांच दिन पहले एवं पांच दिन बाद तक किए जाने का प्रावधान किया गया है। रेलवे द्वारा 10 ट्रेनों में 25 व 26 सितम्बर के लिए दो-दो अतिरिक्त डिब्बों को जोड़ा गया है।
मनमानी रेट वसूली तो कार्रवाई
रीट अभ्यर्थियों से टैम्पों, टैक्सी, होटल, धर्मशाला, भोजन, रेस्टोरेंट संचालकों के द्वारा मनमानी दरों से पैसा वसूलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रोटी बैंक करेगा अभ्यर्थियों के लिए खाने की व्यवस्था
परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे अभ्यर्थियों के लिए रोटी बैंक जीरावला मित्र मण्डल ने पहल करते हुए 2500 अभ्यर्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए आगे आया है। जो भोजन के पैंकेट बनाकर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों में वितरित करेगा।
अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण
नगर परिषद टाउन हॉल में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला कलक्टर अंश दीप ने किसी भी प्रकार की सलाह के लिए सम्पर्क कर आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ परीक्षा कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो