scriptVIDEO : राहत का जतन : लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के लिए बनवाए जा रहे भोजन के पैकेट | Food packets being made for daily laborers during lock down in Pali | Patrika News

VIDEO : राहत का जतन : लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के लिए बनवाए जा रहे भोजन के पैकेट

locationपालीPublished: Apr 04, 2020 01:55:53 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जरूरतमंदों की मदद के लिए जुट रहा कारवां

VIDEO : राहत का जतन : लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के लिए बनवाए जा रहे भोजन के पैकेट

VIDEO : राहत का जतन : लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के लिए बनवाए जा रहे भोजन के पैकेट

पाली। कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। एेसे में जिला प्रशासन के आग्रह पर सारड़ा गु्रप्स एण्ड केमिकल की ओर से राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए गए हैं। गिरधारी लाल सारड़ा एवं दिलीप कुमार सारड़ा ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री के 400 पैकेट प्रशासन को सुपुर्द किए हैं।
दवा प्रतिनिधियों ने सौंपा 51 हजार का चैक
दवा प्रतिनिधि संगठन ने कोराना रिलीफ फंड में उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर को 51 हजार रुपए का चैक दिया। इस मौके महिपालसिंह मेड़तियां, नरेन्द्र यादव, अनिल पंवार, हेमाराम सीरवी, पूरणसिंह चौहान व जितेन्द्र प्रजापत सहित कई जने मौजूद थे।
जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित
पॉपुलर फ्रंट ने लॉकडाउन के चलते जरूरतमन्दों को भोजन के पैकेट वितरित किए। सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने कच्ची बस्तियों में रहने वाले मजदूर व बेसहारों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस मौके सद्दाम सिलावट, जावेद जिलानी समेत कई जने मौजूद रहे।
खाद्य सामग्री के 400 पैकेट सौंपे
मानव सेवा व जीव दया समिति की ओर से जरुतमंदों के लिए जिला प्रशासन को खाद्य सामग्री के 400 पैकेट उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह को सुपुर्द किए। इस मौके पर पुखराज लसोड़, रामाकिशन सोलंकी, प्रदीप लसोड़ व नरेंद्रकुमार सहित कई जने मौजूद थे।
खाद्य सामग्री व मास्क वितरण
वॉटर मैनेंजमेंट एंड सोशियल डेवलमेंट सोसायटीज हेमावास की ओर से खैरवा गांव में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए खाद्य सामग्री व मास्क वितरण किए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, खैरवा सरपंच संतोष कंवर, समाजसेवी भरत सिंह राणावत, शक्तिसिंह समेत कई जनें मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो