जिलेभर में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम ने सुमेरपुर में घी व्यापारियों के यहां कार्रवाई की। इसमें सरस ब्रांड का 290 लीटर घी मिलावट के संदेह में जब्त किया। टीम प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी ऋ षभ मंडल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद चौधरी के साथ बाजार में एक घी व्यवसायी के यहां जांच की। इस दौरान सरस ब्रांड पर लगे एगमार्क पर संदेह हुआ। मौके पर मौजूद सरस डेयरी के मैनेजर व लेखा अधिकारी ने एगमार्क फर्जी बताया। टीम ने 290 लीटर सरस ब्रांड घी जब्त किया और नमूने लेकर जांच के लिए भेजा।
450 किलो क्रीम नष्ट करवाई
इधर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संयुक्त जांच टीम ने डेयरी गोदाम पर कार्रवाई की थी। उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनान्द चौधरी ने नया बस स्टैंड स्थित डेयरी गोदाम पर तेल व क्रीम से अवैध तरीके से मावा बनाने का मामला पकड़ा। मौके पर छापा मारकर टीम ने घी का नमूना जांच करवाने के लिए सील किया और क्रीम बनाने के काम आने वाला 1030 किलो तेल के 37 टीन भी सीज किए थे। इसके साथ ही 450 किलो क्रीम मौके पर नष्ट करवाई गई थी।
450 किलो क्रीम नष्ट करवाई
इधर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संयुक्त जांच टीम ने डेयरी गोदाम पर कार्रवाई की थी। उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनान्द चौधरी ने नया बस स्टैंड स्थित डेयरी गोदाम पर तेल व क्रीम से अवैध तरीके से मावा बनाने का मामला पकड़ा। मौके पर छापा मारकर टीम ने घी का नमूना जांच करवाने के लिए सील किया और क्रीम बनाने के काम आने वाला 1030 किलो तेल के 37 टीन भी सीज किए थे। इसके साथ ही 450 किलो क्रीम मौके पर नष्ट करवाई गई थी।