पाली

यहां पैंथर के मिले पगमार्क, दहशत में लोग, वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर चलाया सर्च ऑपरेशन

– पाली जिले के सण्डारड़ा व अजीतपुरा के बीच मिले पगमार्क

पालीFeb 26, 2020 / 01:14 pm

Suresh Hemnani

यहां पैंथर के मिले पगमार्क, दहशत में लोग, वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर चलाया सर्च ऑपरेशन

पाली/चौपड़ा। जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के सण्डारड़ा व अजीतपुरा के बीच खेतों में देखा गया पैंथर वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में नहीं आया। ग्रामीण व वनकर्मी दिनभर सर्च करते रहे। इधर, जहां पैंथर के पगमार्क मिले, वहां वापस पैंथर नहीं दिखा। ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार अजीतपुरा गांव में एक युवक ने पैंथर देखा, इससे वह घबरा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया, लेकिन दो दिन बाद भी पैंथर हाथ नहीं आया। खेतों व जंगल क्षेत्र में सर्च चला, अजीतपुरा के खेतों में पिंजरा रखा गया है। रात को भी सर्च जारी रहा।
इधर, पैंथर की आहट से दहशत है। लोग परेशान है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राणावास के निकट एक पैंथर पकड़ा गया था। अब अजीतपुरा सरहद में पैंथर दिखने से किसानों में दहशत है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।

Hindi News / Pali / यहां पैंथर के मिले पगमार्क, दहशत में लोग, वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर चलाया सर्च ऑपरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.